Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- हिस्ट्रीशीटर पिस्टल सप्लायर का आतंक बरकरार, नहीं हो रही पिस्टल सप्लायर के ऊपर कार्यवाही

Unnao news :- हिस्ट्रीशीटर पिस्टल सप्लायर का आतंक बरकरार, नहीं हो रही पिस्टल सप्लायर के ऊपर कार्यवाही

Unnao news :- [जिला ब्यूरो आदर्श निगम] जनपद में खास तौर पर नगर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध देसी/विदेशी असलहों का हिस्ट्रीशीटर दीपक सिंह द्वारा अवैध व्यापार किया जा रहा है, जाहिर है इन हथियारों को खरीदने वाले असामाजिक तत्व लूट, हत्या, डकैती इत्यादि घटनाओं में ही प्रयोग करते है।

कानपुर के D2 गैंग का सक्रिय सदस्य कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर दीपक सिंह को उन्नाव पुलिस ने 3/4/19 को 32 बोर देसी/विदेशी 8 अदद, 9mm देसी/विदेशी 2 अदद तथा सैकड़ों की तादाद में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया था।

Karachi Airport Blast News : पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के बाहर भीषण धमाका, 2 चीनी नागरिकों की मौत, कई घायल,

आज भी करोवन का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दीपक सिंह अपने पुराने अवैध धंधे को जारी रखते हुए कानपुर के D2 गैंग के साथ उन्नाव शुक्लागंज, बांगरमऊ तथा पड़ोसी जनपदों में 32 बोर, 9mm, 30 बोर इत्यादि देसी/विदेशी असलहों का अवैध व्यापार कर रहा है। इन्ही अवैध असलहों से जिले में आए दिन लूट तथा अन्य घटनाए अंजाम दिए जा रहे हैं।

वर्तमान उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक जी ने अपने निर्देशों तथा कार्यवाहियों से अपराधियों को साफ संदेश दे दिया है अगर जिले में अवैध असलहों के संगठित व्यापार तथा हिस्ट्रीशीटरों पर अंकुश लग गया तो जिले में 90% आपराधिक घटनाओं में कमी आ जायेगी। दरअसल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दीपक सिंह बड़ी चालाकी से राजनैतिक सार्वजनिक मंचो पर नेताओं के पीछे धोखे से फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डाल कर पुलिस पर दबाव बनाकर खुलेआम अवैध असलहों का कारोबार संचालित कर रहा है।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग