Unnao News:– सफीपुर में मां शंकरी देवी मंदिर में रखे गए दानपात्र को निकालकर उसकी जगह नया दानपात्र रखने का आरोप लगाते हुए सैनी समाज के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है। समाज के लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से मंदिर में एक दानपात्र रखा हुआ था, जिसे अब हटा दिया गया है। इस घटना को लेकर सैनी समाज के लोग नाराज हैं और उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
मन्दिर में लगाया गया नया दानपात्र
कस्बा निवासी हरिओम माली, श्वेता सैनी, बृजेश, ओमप्रकाश, शिवशंकर और शांति सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नगर के पूर्वी छोर पर स्थित मां शंकरी देवी मंदिर में वे लोग नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में रखे गए दानपात्र में भक्तजन अपनी स्वेच्छा से दान करते हैं। उनका आरोप है कि इस दानपात्र को निकालकर वहां नया दानपात्र लगा दिया गया है, जिससे उन्हें आपत्ति है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Unnao Accident: दो ट्रक कंटेनर आपस में भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर
मना करने पर मिली जान से मारने की धमकी
28 सितंबर की दोपहर 12 बजे कुछ लोगों ने गलत नियत से मंदिर पर लगे सीसीटीवी बंद किए और दरवाजे के बाहर लगा पुराना दानपात्र उठा ले गए। यही नहीं उनके स्थान पर नया लगा दिया। विरोध करने पर उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।
कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर देने वालों के साथ पहुंचकर जांच की गई है। मंदिर के पुजारी देवकीनंदन सैनी ने दानपात्र चोरी करने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है।
Unnao news :- छोटे चौराहे पर लगा जाम, नहीं मिला एंबुलेंस को रास्ता
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक
One Response