Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- महिला सशक्तिकरण हेतु आईएएस सचान ने किया दरोगा अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप को सम्मानित

Unnao news :- महिला सशक्तिकरण हेतु आईएएस सचान ने किया दरोगा अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप को सम्मानित

Unnao news :- [‌जिला ब्यूरो आदर्श निगम]  महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आईएएस अधिकारी सचान ने दरोगा अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप को सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा समाज में महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति किए गए प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया। अनूप मिश्रा और प्रदीप ने अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं को प्रोत्साहित करने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे व्यक्तियों का सम्मान समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणा प्रदान करता है।

विशेष सचिव स्वास्थ्य, आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान और पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग नम्रता पाठक ने सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र और शिक्षक प्रदीप वर्मा के कार्यों की सराहना की।

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक डॉ रूबी राज सिन्हा द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन के बारे में जागरूक करने और बहन-बेटियों के साथ होने वाले अपराध के खिलाफ “मुझे ऐतराज है!” कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर,लखनऊ में किया गया।

मुख्य अतिथि आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान ( विशेष सचिव – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) एवं नम्रता पाठक ( पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ) एवम विशिष्ट अतिथि सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व , परवेज अख्तर, इमरान कुरेशी, अब्दुल वाहिद, नवल किशोर एवं परमजीत सिंह रहे। बेटियों को आगे बढ़ाने और नारी सशक्तिकरण कार्यों के लिए खाकी वर्दी वाले मास्टर जी उन्नाव में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के माध्यम से जनपद का नाम प्रदेश में ऊंचाइयों पर ले जाने वाले शिक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा को मुख्य अतिथियों द्वारा शक्तिस्वरूपा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

विशेष सचिव सचान ने कहा विषम परिस्थितियों में वह आत्मरक्षा को कोई भी कदम को उठा सकती हैं, वही नम्रता पाठक ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित आपातकाल सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1098 आदि के विषय में जानकारी दी। सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने महिलाओं तथा बालिकाओं को साइबर क्राइम और पुलिस सहायता के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान भी चलाया जा रहा है, साथ ही शिक्षक प्रदीप के साथ चलाए जा रहे ग्रीन एंड क्लीन उत्तरप्रदेश अभियान की जानकारी विशेष सचिव और नम्रता पाठक को दी।

ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव में शिक्षकों के प्रयासों को भी बतलाया गया। वैदेही की प्रमुख डॉ रुबी राज सिन्हा ने अभिभावको को बेटियों के साथ होने वाले अपराध और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने को कहा। एमडी नृत्य अकादमी के बच्चों ने नाटिका द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न और आज के समाज की स्थिति को दर्शाया।

समाज में महिला सशक्तिकरण के साथ ही सामाजिक कार्य कर रहे अनूप मिश्रा अपूर्व, डा. प्रदीप कुमार वर्मा ( शिक्षक ), निदा फातिमा सहित कई अन्य समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजक डॉ रूबी राज सिन्हा और ई .प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने सभी को महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ शपथ दिलाई।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग