Unnao news :- विकासखंड मियाँगंज की ग्राम पंचायत कोरारी कलां में गौशाला का निर्माण लगभग 1 वर्ष से पूर्ण नहीं हो सका। जबकि गौशाला लगभग 10 महीने पूर्व पूर्ण होना था। योगी जी की सरकार होने के बावजूद भी गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
गांव की जनता परेशान है। गांव में खुले मवेशी से किसान बेहद परेशान नजर आ रहें है। जबकि किसान दिन रात खेतों पर जागकर अपनी फसल को खुला जानवरों से बचाने में नाकाम है। अभी तक गौशाला कार्य चले लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन अभी तक जिलाधिकारी जी की अधूरे पड़े गौशाला पर नजर नहीं पड़ी। गांव की जनता परेशान है और गांव की जनता ने यह फैसला लिया है कि अगर गौशाला का निर्माण ना हो सके। तो गौशाला निरस्त करा दिया जाए।
ग्राम प्रधान पुत्र राधेश्याम जी से पूछने पर बताया कि कुछ लोगों ने पशुचर की जमीन कब्जे में कर रखा है। जिनमें दबंग और कमजोर लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कब्जा कर रखा है। इसीलिए गौशाला का निर्माण नहीं हो पा रहा है।लेखपाल जी आते हैं लेकिन दबंग और कमजोर लोगों से कब्जा नहीं छुड़ा पा रहे हैं।
Bihar news :- आज शिवहर में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कई कैंपों का हुआ आयोजन – Suryodaya samachar
अब देखना यह होगा कि क्या योगी जी की सरकार गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण करा सकती है कि नहीं। गांव की जनता का अनुरोध है कि जिलाधिकारी महोदय जी ग्राम पंचायत कोरारी कलां में अधूरे पड़े गौशाला को अपने संज्ञान में लेकर पूर्ण कराने की कृपा करें।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




3 thoughts on “Unnao news :- उन्नाव जिले से बड़ी खबर! 1 साल में नहीं पूरा हो पाया गौशाला निर्माण का काम”