Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao News:– उन्नाव की एक फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मशीन में साड़ी फंसने से महिला कर्मचारी की हुई मौत…

Unnao News:– उन्नाव की एक फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मशीन में साड़ी फंसने से महिला कर्मचारी की हुई मौत…

Unnao News:– उन्नाव थाना कोतवाली सदर के मगरवारा चौकी क्षेत्र स्थित जिमपैक इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मशीन में साड़ी फंसने से महिला कर्मचारी रोली सिंह (40) की मौत हो गई। रोली सिंह, ग्राम अकबालपुर की निवासी थीं।

घटना की प्रमुख जानकारी:

घटना स्थल जिमपैक इंटरप्राइजेज फैक्ट्री, मगरवारा चौकी क्षेत्र में पीड़िता रोली सिंह (40), अकबालपुर निवासी थी। इसमें घटना का कारण काम के दौरान मशीन में साड़ी फंसने से हादसा हुआ है।प्रबंधन की प्रतिक्रिया में घटना के तुरंत बाद रोली सिंह को उनके पति को सूचना देकर लीलामणि हॉस्पिटल-कानपुर भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Unnao News

हंगामा और आरोप:

घटना के बाद फैक्ट्री के श्रमिकों और रोली सिंह के परिजनों ने फैक्ट्री में हंगामा किया। श्रमिकों का आरोप है कि महिला की मौत फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई, क्योंकि घटना के तुरंत बाद महिला की मृत्यु हो गई थी।

पुलिस की कार्रवाई:

हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने परिजनों और श्रमिकों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है और फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

यह दुखद हादसा फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की गंभीर कमी की ओर इशारा करता है, और श्रमिकों ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।

Noida News:– जेपी अस्पताल में दबंगों ने सिक्योरिटी गार्ड और महिला स्टाफ के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

Sonbhadra news :- सोनभद्र में हुई मूसलाधार वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव में नहीं रही बिजली

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग