Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao News : चार और बचे हुए डिप्थीरिया के शिकार, टीम पहुंची असोहा…

Unnao News : चार और बचे हुए डिप्थीरिया के शिकार, टीम पहुंची असोहा…

Unnao News : उन्नाव के असोहा ब्लॉक में डिप्थीरिया के केस सामने आए हैं , जिसमें चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मरीज को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टीकाकरण अभियान चलाया है।

उन्नाव में असोहा ब्लॉक में गलघोटू बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को फिर से चार नए मरीजों की संख्या बढ़ गई। सभी मरीजों को जल्द से जल्द सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर ब्लॉक मैं टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

असोहा ब्लॉक में डिप्थीरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार को चार नए मरीज मिले हैं जिसमें 7 वर्षीय दीपाली,  4 साल का शौर्य, 6 साल का सौरभ और 5 साल की पल्लवी शमिल है। गंभीर रूप से बीमार बच्चों दीपाली और पल्लवी को जल्द से जल्द से अच्छी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने भी अपने बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

सीएमओ ने घर-घर जाकर मरीजों की तलाश की..

डॉ अमित ने सभी बच्चों का परीक्षण किया । डॉ अमित ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत में अब सुधार है। लगातार दूसरे दिन डिप्थीरिया के मरीजों में बढ़ोतरी से ब्लॉक में हड़कंप सा मच गया है। सीएमओ डॉक्टर सत्यप्रकाश ने डब्लूएचओ के एसएमओ के साथ मिलकर सहरवा गांव में घर-घर जाकर मरीजों की तलाश की।

Maalik movie shooting in Unnao :- असोहा थाना क्षेत्र के पाठकपुर में होगी मालिक मूवी की शूटिंग…..

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग