Unnao Accident (उन्नाव) :- उन्नाव हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग पर जमल्दीपुर के पास रविवार दोपहर सवारियां लेकर जा रही बस को सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक तरफ का हिस्सा खुल गया। हादसे में 8 सवारियों की मौत हो गयी। वहीं बस में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
(Unnao accident)कई यात्री गंभीर रूप से घायल :-
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल उन्नाव व कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जहां आशा राम (57) पुत्र मथुरा निवासी सिखरावा थाना टड़ियावां हरदोई, इर्तजा खान (70) पुत्र मो रजा सैयद निवासी वाड़ा सफीपुर, सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार सफीपुर, रूकैया बेंगम ( 30)पत्नी मो. नसीम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता, हरिनारायण ( 48) पुत्र स्व. रामखेलावन निवासी आदर्श नगर सदर कोतवाली उन्नाव, लाल जी (47) निवासी दारापुर फतेहपुर (84) समेत 8 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
(Unnao accident) दो मृतकों की नहीं हो सकी पहचान……..
2 मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुयी है। जिला अस्पताल में अभी 18 घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
(Unnao Accident) मौके पर पहुंचे उन्नाव के डीएम, एसडीएम समेत एसपी……
हादसे के बाद SP उन्नाव एसएस मीना, SDM समेत अन्य अफसर घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं DM गौरांग राठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। DM ने CMO को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के साथ घायलों के इलाज की जिम्मेदारी दी। दरअसल, रविवार करीब 3 बजे उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में सीधी भिड़ंत हो गई।
डग्गामार बस उन्नाव से सवारियां लेकर सफीपुर जा रही थी और तेज रफ्तार ट्रक बांगरमऊ से उन्नाव की ओर आ रहा था। बस में 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी। आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए। वहीं तेज आवाज व यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो खौफनाक मंजर देखकर होश उड़ गए।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक