Train accident in unnao :- उत्तर प्रदेश के शहर उन्नाव से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्नाव शहर के लोक नगर में क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि उस व्यक्ति के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि वह व्यक्ति कहां का था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद वह व्यक्ति ट्रेन से गिरकर कटा है लेकिन कई लोगों का ऐसा मानना है कि क्रॉसिंग के पास ईदगाह मोहल्ले का संबंध इस व्यक्ति से हो सकता है।
हाथ अलग गिरा तो पैर अलग-
लोक नगर पर हुए इस भयंकर हादसे में जो व्यक्ति की मौत हुई है उस व्यक्ति का हाथ अलग गिरा है और पैर भी। मौका ए वारदात पर संवाददाता के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हम आपको पूरी खबर की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news still continue to our channel………..
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक
1 thought on “Train accident in unnao : लोक नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, कटकर हुई मौत…….”