Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Traffic police and inspector news Lucknow :- इंस्पेक्टर को घसीटता ले गया ट्रैफिक पुलिस कर्मी, आम जनता से भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कर रहे अभद्रता

Traffic police and inspector news Lucknow :- इंस्पेक्टर को घसीटता ले गया ट्रैफिक पुलिस कर्मी, आम जनता से भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कर रहे अभद्रता

Traffic police and inspector news Lucknow :- लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से लगातार वाहन चेकिंग या यातायात ड्यूटी के दौरान आम लोगों से अभद्रता व बदसलूकी के मामले आते रहते हैं। तेजी से सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे पर इसी से जुड़ी एक बड़ी घटना देखने को मिली, जहाँ एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डीजी हेड क्वाटर में शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात 2001 बैच के इंस्पेक्टर को कॉलर पकड़कर पुलिस बूथ तक घसीटा। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें वायरल होने के बाद अब इंस्पेक्टर ने पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है।

बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे सिविल ड्रेस में इंस्पेक्टर से शुरू हुआ विवाद

आजमगढ़ के रहने वाले 2001 बैच के इंस्पेक्टर रमेश कुमार भारती लखनऊ में डीजी हेड क्वाटर में तैनात हैं और पारा थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी बेटी की 10वीं की परीक्षा थी। वे सिविल ड्रेस में अपनी बेटी को सेंटर पर छोड़कर घर वापस आ रहे थे। बुद्धेश्वर चौराहे पर पहुंचने के दौरान सिग्नल के पास गाड़ी रुकते ही एक ट्रैफिक सिपाही ने बोनट पर हाथ मार दिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी का शीशा नीचे करने पर जब बोनट पर हाथ मारने का विरोध किया तो ट्रैफिक सिपाही ने गाली गलौच और अभद्रता शुरू कर दी।

समाज की सेवा ही एकमात्र संकल्प: युवा समाजसेवी अवनीश सिंह चौहान

परिचय देने पर ट्रैफिक सिपाही बोला – ‘तुम्हारे जैसे बहुत देखे हैं’इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दौरान जब उन्होंने सिपाही को अपना परिचय देते हुए खुद को विभाग का ही बताया तो सिपाही ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी, इतना ही नहीं, कार के भीतर रखी इंस्पेक्टर की कैप को भी निकालकर कहा कि तुम्हारे जैसे इंस्पेक्टर मैंने बहुत देखे हैं, यदि इंस्पेक्टर हो तो पहले वर्दी पहनकर आओ। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना का विरोध किया तो इंस्पेक्टर किसी तरह वहां से निकलकर वापस घर पहुंचे।

अधिवक्ता पत्नी के साथ वर्दी में पहुंचे इंस्पेक्टर को घसीट ले गया

इंस्पेक्टर रमेश कुमार भारती ने बताया कि उन्होंने घर पहुंचकर ऊनी अधिवक्ता पत्नी को सारी बात बताई। थोड़ी देर बाद वो अपनी वर्दी में पत्नी अर्चना के साथ बुद्धेश्वर चौराहे पर और बदसलूकी करने वाले ट्रैफिक सिपाही से इस अभद्रता का कारण पूछते हुए उनका नाम जानने की कोशिश की। तभी ट्रैफिक सिपाही अजीत राम और भड़क गए। देखते ही देखते उन्होंने अधिवक्ता पत्नी के सामने ही वर्दीधारी इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ा और घसीटते हुए ट्रैफिक पुलिस बूथ तक ले गए। मौके पर लोगों का विरोध होने के बाद ट्रैफिक सिपाही ने उन्होंने छोड़ा।

थाने में नहीं लिखी FIR, अफसरों से होगी शिकायत

इंस्पेक्टर रमेश कुमार भारती बताते हैं कि घटना के बाद वे और उनका परिवार सहमा हुआ है। इसकी लिखित शिकायत लेकर वे पारा थाने पहुंचे, जहाँ दारोगा ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया है। घटना से जुड़ा वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया और वायरल हो रहा है, जिससे उनकी व उनके परिवार की छवि धूमिल हो रही है। स्थानीय पुलिस मामले पर सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि वे इस मामले को लेकर पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों से बात करके शिकायत करेंगे और आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग