Tehran News:– इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर जवाबी हमला कर सकता है। इजरायली हमले की आशंका के चलते पूरे ईरान में खौफ का माहौल है। ईरान की सरकार ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है। बुधवार तक सभी उड़ानों को भी रद करने का निर्णय लिया गया है। इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इजरायल पर हमले के बाद अब ईरान में खौफ का माहौल है। ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का एलान किया है। इसी के साथ सभी फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान ने सभी उड़ानों को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह पांच बजे तक रद्द करने की घोषणा की है।
जॉर्डन और इराक ने भी बंद किया हवाई क्षेत्र
ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच, जॉर्डन और इराक ने सुरक्षा कारणों से अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब ईरान ने इज़रायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था, जिसके बाद इज़रायल ने भी अपने हवाई क्षेत्र को कुछ समय के लिए बंद किया था। जॉर्डन और इराक ने सभी उड़ानों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है, जिससे इन क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति पर ध्यान दिया जा सके।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान में रहने वाले भारतीय सतर्क रहें। मंत्रालय ने लोगों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह भी दी। वहीं तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है।
ईरान ने क्यों किया हमला?
ईरान ने इजरायल पर ताजे हमले को हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ की गई कार्रवाई का बदला बताया है। 27 सितंबर को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के सरगना नसरल्लाह को मारा था। इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को ढेर किया था।
पहले भी हमला कर चुका ईरान
मंगलवार से पहले ईरान ने अप्रैल महीने में इजरायल पर 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था। यह इजरायल पर ईरान का पहला हमला था। ईरान ने यह हमला सीरिया में अपने दूतावास पर हुए इजरायली हमले के जवाब में किया था। मंगलवार को 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले के बाद ईरान ने इजरायल को चेतावनी भी दी। ईरान ने साफ कहा है कि अगर नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई की तो घातक जवाब देंगे।
Greater Noida news :- 17 अप्रैल को होगा नोएडा एयरपोर्ट का शुभारंभ, इस दिन से टिकट करा सकते हैं बुक

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Tehran News:– खौफजदा ईरान ने बंद किया अपना एयर स्पेस, किसी भी वक्त इजरायल कर सकता है हमला; भारत ने जारी की एडवाइजरी..”