Team India for afganistan T20 series :- टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी के दिन से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में भाग लेना है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए बीती शाम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India)की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए दिखाई देंगे और इसके साथ ही एक बार फिर से विराट कोहली को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस सिरीज के लिए युवा और सीनियर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को तैयार किया है और कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी का चुनाव बीसीसीआई की शीर्ष अधिकारियों की सहमति के साथ हुआ है। टीम इंडिया (Team India) को सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी के दिन मोहाली के मैदान मे खेलना है और कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, इस मैच में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज को मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में मौका नहीं देगी।
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किए हैं और इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में रवि बिश्नोई को मौका नहीं दे पाएगी।
रवि बिश्नोई की जगह पर मैनेजमेंट किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाने के बारे में विचार कर सकती है जो गेंद के साथ-साथ बल्ले में भी उपयोगी हो।
वाशिंगटन सुंदर को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह
टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी के दिन अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज का पहला मैच खेलना है और यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में अपनी बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक