Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- सोनभद्र में निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2024 का सफल आयोजन

Sonbhadra news :- सोनभद्र में निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2024 का सफल आयोजन

रिपोर्टर रामेश्वर सोनी

Sonbhadra news :- सोनभद्र में एन ए टी (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) परीक्षा 2024 कक्षा 1 से 3 के लिए सफलता पूर्वक संपन्न हो गई। इस संबंध में जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा छात्रों के ज्ञान और उनकी शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Varanasi News :- जिओट्रिक्स सॉफ्टवेयर से वाराणसी में अवैध निर्माण पर लगेगी लगाम, नगर नियोजन को मिलेगी नई दिशा..

परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। इसके तहत, छात्रों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया गया, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों की क्षमता और कमजोरियों का आकलन किया जाएगा, जिससे उनके शैक्षिक विकास में सुधार की दिशा में कदम उठाए जा सकें।

यह परीक्षा “निपुण भारत मिशन” के तहत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाना और बच्चों में बुनियादी कौशल को विकसित करना है। परीक्षा के आयोजन में शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग