Sonbhadra news:- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] राबर्ट्सगंज सोनभद्र आज शनिवार को पीएम श्री विद्यालयों की क्रीडा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पाण्डेय, जनपद सोनभद्र के सभी विकासखण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा/ प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा एवं जनपद सोनभद्र के सम्मानित व्यायाम शिक्षक सभी पीएम श्री विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक तथा खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ाव रखने वाले शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के कौशल को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर दिया गया। सभी उपस्थित लोगों एवं बच्चों ने एक स्वर में शासन एवं सरकार द्वारा सुंदर पहल की सराहना की गई।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना पीएम श्री विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल तथा विनोद कुमार एस. आर. जी .सोनभद्र द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता को स कुशल संपन्न कराने की सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल सोनभद्र के छात्र द्वारा मशाल लेकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज कराया गया, फिर पटाखे एवं गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए तथा आतिशबाजी की गई। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड चतरा एवं विनोद कुमार एस आर जी जनपद सोनभद्र द्वारा किया गया। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, रेस , लंबी कूद , शाटपुट, लोकगीत एवं लोक नृत्य, पोस्टर प्रतियोगिता एवं बाधा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।खेल का शुभारंभ 100 मीटर की रेस से किया गया 100 मीटर की रेस में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल से अंशु यादव द्वितीय स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल से बालिका वर्ग में इच्छा अग्रहरि प्रथम स्थान, बालक वर्ग में रवि किशन प्रथम स्थान बाधा दौड़ में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल सोनभद्र के छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान एवं संस्कृति कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल से विनोद कुमार प्रधानाध्यापक, श्वेता ठाकुर, श्रीमती अलका साहू, श्रीमती वंदना यादव सहायक अध्यापिका, रंजू कुशवाहा अनुदेशक तथा विजय शंकर शिक्षा मित्र छात्र-छात्राओं के साथ जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जनपद सोनभद्र के प्रांगण में उपस्थित होकर जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किये।
जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद सोनभद्र ने बच्चों को आगे बढ़ाने की मंगलमय कामना एवं हार्दिक बधाई देते हुए शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक उन्नयन की प्रगति में भारतवर्ष के सुयोग्य नागरिक बनने की कामना की।जनपद स्तर पर पीएम श्री विद्यालयों की पहली बार क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित करने के शासन एवं सरकार के निर्देशों की सराहना सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा की गई।
Read this news also :- Sonbhadra news:- विकासखंड घोरावल में एक दिवसीय SMC प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



