Sonbhadra news :- सोनभद्र में स्थानीय पुलिस चौकी के वैष्णो देवी मंदिर के पास बीते शनिवार देर शाम लगभग 8:00 बजे युवक और युवती में हंगामा हो गया। विवाद को देखते हुए वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में खींचातानी तथा मारपीट में बदल गया। जैसे तैसे युवक और युवती के बीच विवाद को शांत कराया गया।
युवक और युवती दोनों से हुई पूछताछ…..
मामला शांत हो जाने के बाद युवक और युवती को अलग-अलग बिठाया गया तथा उनसे इस विवाद का कारण भी पूछा गया। पूछताछ करने पर युवती ने बताया की बभनी से हम दोनों शादी करने वैष्णो देवी के मंदिर आए थे। किसी बात पर लड़का हमसे झगड़ा करने लगा। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी।
कोलकाता की निवासी है युवती…..
पूछताछ करने पर युवती सुष्मिता ने बताया कि वह 28 वर्षीय है और कोलकाता के थाना मध्य ग्राम क्षेत्र की एक कस्बे की निवासी है। वह दमदम एयरपोर्ट के पास एक स्थान पर रहती है। किसी तरह से फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती सोनभद्र के एक युवक से हो गई। दोस्ती के बाद प्यार हुआ और प्यार के बाद बात शादी तक पहुंची तब युवक शादी से इनकार कर रहा है।
बेंगलुरु में रह रहा युवक-
सोनभद्र के बभनी क्षेत्र का युवक बातचीत के दौरान बेंगलुरु में रहता था। युवती ने बताया कि युवक ने मेरा टिकट बेंगलुरु के लिए कराया और 15 अगस्त 2019 को मैं कोलकाता से बेंगलुरु आई। 2022 तक हम लाइव इन रिलेशनशिप में रहे। उसके बाद युवक ने मुझे छोड़कर अपना ठिकाना कहीं और बना लिया।
ढूंढते ढूंढते पहुंची सोनभद्र……
युवती ने बताया कि मैं इस युवक को ढूंढते ढूंढते सोनभद्र के बंभनी पहुंची तो पता चला कि युवक विदेश कमाने चला गया है। फिर युवक के घर वालों ने युवक से फोन पर बात कराई और पंचायत के दौरान में युवक के ही घर पर रहने लगी। पिछले 5 सालों से मैं युवक के संपर्क में हूं।
विदेश से लौटकर आने पर करता है प्रताड़ित-
युवती ने बताया कि जब से युवक विदेश से लौट कर आया है तब तक मुझे कई बार प्रताड़ित कर चुका है और शोषण भी करने लगा है। आज शादी करने के बहाने वैष्णो मंदिर के पास मुझे लेकर आया और मारपीट करने लगा।
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि इस मामले को पुलिस ने अपने संज्ञान में ले लिया है। युवक ने बताया कि युवती द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं वह सब गलत हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों युवक और युवतियों को थाना बभनी भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक