Sonbhadra news:- [रिपोर्टर रामेश्वर सोनी] मोराही ग्राम पंचायत के मोराही गांव में होली का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। मोराही , पनौली, चोरट समेत अन्य गांवो में बुजुर्गो, युवा , बच्चो ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली के पारंपरिक रंग में सराबोर हो गए। रंगों के साथ-साथ होली के गानों पर भी लोगो ने खूब ठुमके लगाए, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया।
पहले एकत्रित लोगो ने पारंपरिक अंदाज में होली का उत्सव मनाया। कुछ लोगो ने कपड़ा फाड़ होली खेली, तो कुछ ने कीचड़ में रंगों की मस्ती की। होली के इस रंगारंग आयोजन में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे परिसर को रंगों से सराबोर कर दिया।
Uttar Pradesh News :- तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बन रचा इतिहास, जौनपुर की होली बनी और खास

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



