Sonbhadra News:– घोरावल (सोनभद्र) में घोरावल कोतवाली अंतर्गत खुटहां-घोरावल मार्ग पर अवैध रूप से ओवरलोडिंग कर रही दो वाहनों को उप जिला अधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार सिंह ने स्वयं पकड़ा। जब एसडीएम राजेश कुमार सिंह अपनी गाड़ी से जा रहे थे, तभी उन्होंने बिना नंबर प्लेट की दो ओवरलोडिंग गाड़ियों को तेज रफ्तार से दौड़ते हुए देखा। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद, उन्होंने इन गाड़ियों को पकड़ लिया।
Noida News:– बारिश से बढ़ रहा खतरा; नोएडा के हाईराइज सोसायटीज में मिल रहा लार्वा
एसडीएम ने दिए निर्देश ….
जब एसडीएम ने इन गाड़ियों को घोरावल कोतवाली ले जाने का निर्देश दिया, तब एक चालक ने वाहन की बैटरी खराब होने की बात कहकर गाड़ी बंद कर दी, जबकि दूसरा चालक मौके से फरार हो गया। इसके बावजूद एसडीएम ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत घोरावल कोतवाली की पुलिस को मौके पर बुलाया और दोनों गाड़ियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई कार्रवाई …
यह कार्रवाई योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई, जिसमें अवैध ओवरलोडिंग और बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर सख्त कदम उठाए गए हैं। दोनों गाड़ियां मड़िहान से ओवरलोडिंग गिट्टी भरकर घोरावल मार्ग से गुजर रही थीं, जब उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने इन्हें देखा और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है।
Jindpur toll plaza corruption :- NH 232 स्थित जिंदपुर टोल प्लाजा पर नहीं बंद हो रही अवैध वसूली

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Sonbhadra News:–अवैध ओवरलोडिंग गाड़ियों को एसडीएम घोरावल ने पकड़ा , दोनों गाड़ियों को घोरावल कोतवाली पुलिस को किया सुपुर्द…”