Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Shuklaganj news :- गंगाघाट में रामलीला का हुआ शुभारंभ, दूसरे दिन आयोजित हुए कई कांड

Shuklaganj news :- गंगाघाट में रामलीला का हुआ शुभारंभ, दूसरे दिन आयोजित हुए कई कांड

Shuklaganj news :- जिला ब्यूरो आदर्श निगम।रामलीला के आह्वान पर राजधानी मार्ग गोपीनाथपुरम में चल रही रामलीला के दूसरे दिन मुनि याचना, ताड़का वध, नगर भ्रमण, पुष्प वाटिका आदि का मनोरम मंचन किया किया। लक्ष्मण ने जब ताड़का का वध किया तो उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर जयकारे लगाए। जब राक्षसों ने देवताओं, ऋषि मुनियों को त्रस्त कर दिया था तब गुरु विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राजकुमारों को राक्षसों के संहार के लिए अयोध्या गए। वहीं ऋषि आश्रम में गणेश वंदना के साथ लीला शुरू हुई।

Shuklaganj news :- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने किया नवरात्र के दूसरे दिन किया हवन पूजन का कार्यक्रम – Suryodaya samachar

गुरूवार को रामलीला के दूसरे दिन लीला में ताड़का वध का मंचन सराहनीय रहा। लक्ष्मण को संमोहित करने के लिए ताड़का जब तमाम यत्न करने लगी तब भगवान राम ने इशारा किया कि यह साधारण युवती नहीं है तब लक्ष्मण ने ताड़का का संहार किया। दूसरे दिन की राम लीला में काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। रामलीला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वीरेंद्र शुक्ला, कमल वर्मा, राजेश बाजपेई, प्रदीप शुक्ला, दीपू पंडित मौजूद रहे। वहीं ऋषि आश्रम में गणेश पूजन, मुकुट पूजन, नारद मोह, रावण दिग्विजय के साथ लीला प्रारंभ हुई।

https://suryodayasamachar.in/shuklaganj-news-former-municipality-president-representative-goldie-gupta-performed-havan-puja-program-on-the-second

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग