Sheohar news :- [रिपोर्टर त्रिपुरारी कुमार] विश्व हिंदू परिषद कि बैठक जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में राम जानकी मठ पछियारी पोखर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष राज किशोर की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। बैठक का शुभारंभ करते हुए राज किशोर ने कहा कि इस बार अयोध्या से राम बारात चलकर शिवहर होते हुए जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी और विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने संबंधित जानकारी देते हुए शोभा यात्रा की सफलता पर प्रकाश डाला। विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राम विवाह बरात शोभा यात्रा शिवहर से होकर गुजरेगी, यह हम शिवहर वासियों के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 4 वर्षों के बाद श्री अयोध्या धाम से राम विवाह बरात जनकपुर के लिए जाती है इस बार यह बारात शिवहर होकर 30 नवंबर को गुजरेगी। हम शिवहर वासी भाग्यशाली है की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बारात का दर्शन करने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त होगा ।
यह भी पढ़ें :- Varanasi news :- मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल कार्निवाल के चौथे दिन बाल देख रेख संस्थाओं में आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
विभाग संरक्षक राकेश तिवारी ने कहा कि राम विवाह बरात शोभा यात्रा का शिवहर की धरती पर भव्य स्वागत किया जाएगा इसके लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड और ग्रामीण स्तर पर समितियां का गठन किया जाएगा। समस्त जिला वासियों से आग्रह है कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने समस्त जिला वासियों शुभकामना देते हुए राम बारात शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया। बैठक में जिला मंत्री राकेश सिंह, मधुरेंद्र पांडे, महंत किशोर दास, सूरज पटेल, रवि रंजन, बसंत कुंवर, प्रणव कुमार, सुजीत तिवारी, राजीव कुमार, नवल किशोर शरण, मुन्ना यादव, श्याम शंकर कुंवर, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, मनोज मधुकर, चंद्र मोहन जी, बंटी कुमार, इंद्रजीत दास के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



