Home » बिहार » SHEOHAR News:– शिवहर के गणेश नर्सिंग होम में हुई छापेमारी…

SHEOHAR News:– शिवहर के गणेश नर्सिंग होम में हुई छापेमारी…

SHEOHAR News:– शिवहर शहर में अवैध नर्सिंग होम और बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एडीसी डॉ. सच्चिदानंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस और औषधि निरीक्षकों की टीम ने गणेश नर्सिंग होम पर छापेमारी की। इस दौरान पाया गया कि नर्सिंग होम और उसके भीतर चल रही दवा दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी।

शहर में अवैध नर्सिंग होम और बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एडीसी डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने छापेमारी के दौरान खुलासा किया कि नर्सिंग होम और उसके भीतर संचालित दवा दुकान बिना वैध लाइसेंस के चलाई जा रही थी। इस कार्रवाई के तहत, प्रशासन ने नर्सिंग होम की गतिविधियों और दवा दुकान की जांच की है, ताकि अवैध रूप से चलाए जा रहे इन प्रतिष्ठानों पर उचित कानूनी कदम उठाए जा सकें।

औषधि निरीक्षक महेश कुमार, राहुल कुमार, और सब इंस्पेक्टर लखिंद्र कुमार की उपस्थिति में यह छापेमारी की गई। एडीसी ने बताया कि बैरगनिया के निवासी नवल किशोर और चंदन कुमार इस अवैध नर्सिंग होम को चला रहे थे। इस दौरान दवा दुकान की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।

यह कार्रवाई स्वास्थ्य सुरक्षा और अवैध चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है।

SHEOHAR News : तरियानी छपरा में सामुदायिक किचन बंद होने से नाराज बाढ़ प्रभावित लोग

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “SHEOHAR News:– शिवहर के गणेश नर्सिंग होम में हुई छापेमारी…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग