Home » बिहार » SHEOHAR NEWS :- मेडिकल रूम के जगह प्रिंसिपल बेडरूम बन गया केंद्रीय विद्यालय शिवहर

SHEOHAR NEWS :- मेडिकल रूम के जगह प्रिंसिपल बेडरूम बन गया केंद्रीय विद्यालय शिवहर

SHEOHAR NEWS:- [रिपोर्टर त्रिपुरारी कुमार उर्फ छोटू] केंद्रीय विद्यालय शिवहर के प्रिंसिपल की मनमानी देखी जा रही है। मेडिकल रूम के जगह प्रिंसिपल बेडरूम बन गया है। जबकि प्रिंसिपल को मानसिक हाउस रेंट (HR) मिलता है। उसके बावजूद भी केंद्रीय विद्यालय में मेडिकल रूम को हटाकर अपना बेडरूम बना लिए है। जो यह फोटो के माध्यम से देख सकते हैं।

बताते चले की केंद्रीय विद्यालय में जीविका दीदी के द्वारा कैंटीन भी संचालित था। जो की पूर्व शिवहर जिलाधिकारी द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया था। आज प्रिंसिपल अपने मन से बिना अधिकारी के आदेश से कैटीन को बंद कर दिया है।

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि प्रिंसिपल के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में चल रहे कैंटीन जीविका दीदी से घुस मांगा गया था जो कि नहीं देने के कारण कैंटीन को बंद कर दिया गया।

Suryodaya Samachar Sonbhadra news : शिक्षामित्रों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत, रखी अपनी मांगें

जबकि जीविका दीदी बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना हैं। बिहार सरकार के द्वारा जीविका दीदी का कार्य का तारीफ़ भी किया जाता हैं।वही जीविका दीदी कैंटीन को स्कूल कैंपस से हटा दिया गया

क्या रहा जीविका दीदी का योजना

अभी इस कड़ाके के ठंड में सुबह-सुबह जो बच्चे खाना, लंच बॉक्स, लेकर नहीं आ रहे हैं।स्कूल में कैसे रह रहे हैं वो बच्चे।

पहले तो केंद्रीय विद्यालय में मेडिकल रूम था कि बच्चे की अगर तबीयत बिगड़ जाए तो कुछ समय के लिए आराम कर सके और स समय दवा मिल सके, अब तो वहां प्रिंसिपल बेडरूम हो गया है। बच्चे का तबीयत खराब होता है। तो क्लास रूम में ही बैठे रहते हैं।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग