SHEOHAR NEWS :- [ रिपोर्टर त्रिपुरारी कुमार उर्फ छोटू ] तरियानी छपरा बांध टूटने से सैकड़ों ग्रामीण तबाह हो चुके हैं इसके लिये सरपंच अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो के तादाद में बाढ़ प्रभावित तरियानी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मुआवजा के लिए मांग कर रहे हैं।
Sonbhadra news :- साफ देखी गई ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे लोग
ग्रामीणों का आरोप हैं की अंचलाधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर मिलने वाली सहायता राशि में कोताही बरती जा रही हैं ,जबकि रात के अंधेरे में एका-एक बाँध टूटने से हमलोगों ने जान के सिवाये कुछ नही बचा पायें हमलोगों का जीवन-यापन अस्त व्यस्त हो चुका हैं ।
सरपंच अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख तरियानी के नेतृत्व में सैकड़ो बाढ़ प्रभावित प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष पहुंचकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Read more news at :- suryodayasamachar.in

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



