Home » बिहार » SHEOHAR :- नवविवाहिता का लटका मिला शव, तरियानी के वंशीपचरा गांव की घटना

SHEOHAR :- नवविवाहिता का लटका मिला शव, तरियानी के वंशीपचरा गांव की घटना

SHEOHAR :- तरियानी थाना क्षेत्र के वंशीपचरा गांव में एक नवविवाहित का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की बाबत बताया गया है कि शिवहर थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता निवासी विजय दास की पुत्री निक्की कुमारी की शादी बीते 7 मई 2024 को तरियानी थाना क्षेत्र के वंशीपचरा गांव निवासी रघुवंश दास के पुत्र सन्नी कुमार के साथ हुई थी।

सुबह परिवारजनों को मिली जानकारी 

शनिवार की सुबह निक्की के पिता को सूचना मिली कि उसके पुत्री की हत्या की खबर मिली। सूचना पर पहुंचे पिता ने कहा कि हमारे पुत्री की शव लटका पाया गया। एक सप्ताह पहले ही हमारे दामाद मेरी पुत्री को वंशीपचरा ले आए थे।

दहेज के कारण जताई जा रही हत्या की आशंका

हमारी पुत्री को उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर बहुत परेशान करते थे। मुझे पूरी आशंका है कि दहेजलोभियों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी है। तरियानी थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने आज विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बता दें एक सप्ताह पहले ही नरहां – नरवारा पथ में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी जिसकी पहचान भी नहीं हो पाई थी वहीं आज एक महिला की हत्या की खबर से इलाके में भय का माहौल है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग