Home » विदेश » Sheikh Hasina : शेख हसीना को नहीं मिल रही कहीं शरण, भारत में ही बिताई दूसरी रात…

Sheikh Hasina : शेख हसीना को नहीं मिल रही कहीं शरण, भारत में ही बिताई दूसरी रात…

Sheikh Hasina in India: बांग्लादेश छोड़ने और पीएम पद गवानें के बाद शेख हसीना सोमवार दोपहर बाद अपनी जान बचाकर भारत आ पहुंची थीं।जहां से उन्हें अमेरिका या फिर ब्रिटेन जाना लेकिन दोनों देशों से उन्हें शरण  देने के लिए हरी झंडी नहीं मिलने पर फिलहाल उन्हें भारत में ही रूकना पड़ा हैं। इन दोनों देशों में शरण नहीं मिलने पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को सोमवार मंगलवार की रात भी भारत में भी बितानी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने शेख हसीना को शरण देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका ने तो बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार और हत्याओं के लिए जवाबदेही तय करने का आह्वान भी किया है। वहीं पूर्व पीएम हसीना ब्रिटेन जाने की योजना बना रही थीं, लेकिन अब वहां से भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है। ब्रिटेन ने भी संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली जांच की मांग की है, उन्हें शरण देने को तैयार नहीं हैं।

फिनलैंड समेत इन देशों में जानें पर विचार:

अमेरिका और ब्रिटेन में मौजूदा समय में शरण देने से इनकार पर खबर है कि बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना फिनलैंड या फिर सऊदी अरब ,दुबई, कतर जानें पर विचार कर रही हैं।

शेख हसीना लंदन या फिर अमेरिका ही क्यों जाना चाहती थी..

मीडिया के वाले से खबर हैं. पूर्व पीएम हसीना को इन प्रमुख देशों में किसी भी देश में शरण की इजाजत मिलने पर वे यहां जा सकती है। हालांकि बंगलादेश से आने के बाद पहली प्राथमिकता उनकी  ब्रिटेन या फिर अमेरिका जाने की थी।  क्योंकि शेख हसीना की बहन रेहान यहां ही रहती हैं। इसलिए हसीना अपनी बहन रेहाना जो उनके साथ भारत आई है. उनके साथ ब्रिटेन जाकर लंदन रहना चाहती थी।

हसीना अमेरिका इसलिए जाना चाहती थी क्योंकि यहां उनका बेटा सजीब वाजेद जॉय रहता है।  लेकिन शेख हसीना का ये दोनो जगह जानें का सपना टूट गया। फिलहाल जब तक किसी देश में शरण नहीं मिलता है। तब तक पूर्व पीएम अपनी बहन रेहाना के साथ भारत में ही रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: आतंक का रूप ले रही बांग्लादेश की हिंसा, तोड़े जा रहे हिंदू मंदिर हो रहा हिंदू नेताओं का मर्डर…….

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

1 thought on “Sheikh Hasina : शेख हसीना को नहीं मिल रही कहीं शरण, भारत में ही बिताई दूसरी रात…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग