Home » व्यापार » Share of alok industries : आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में आज कारोबारी सत्र में देखने को मिली जोरदार तेजी……….

Share of alok industries : आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में आज कारोबारी सत्र में देखने को मिली जोरदार तेजी……….

नई दिल्ली :- मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शेयर 19.89 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 32.55 रुपये पर बंद हुआ है।

5 सत्रों में 50 प्रतिशत बढ़ा शेयर

आलोक इंडस्ट्रीज में इस हफ्ते बढ़ी तेजी देखी गई है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीते एक महीने में शेयर 61 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। छह महीने में स्टॉक निवेशकों को 94 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। एक वर्ष में शेयर ने 111 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया था। 

INDW VS AUSW T20 : भारतीय महिला टीम ने पहले T-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा……. – Suryodaya Samachar

रिलायंस ने कंपनी में किया बड़ा निवेश 

हाल ही में प्रमोटर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से आलोक इंडस्ट्रीज में नॉन-कनवर्टीबल रिडीमेबल प्रीफरेंस शेयर के द्वारा 3,300 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसके बाद स्टॉक में खरीदारी देखी गई थी।

2020 में दिवालिया प्रक्रिया में खरीदी थी कंपनी

2020 में दिवालिया प्रक्रिया के तहत रिलांयस इंडस्ट्रीज की ओर से आलोक इंडस्ट्रीज को खरीदा गया था। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्री में 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग