Share market today :- आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में अच्छी तेजी देखी गई है, जिससे निवेशकों के मनोबल में इजाफा हुआ है। सेंसेक्स 209.18 अंकों की बढ़त के साथ 81,768.72 पर खुला, जबकि निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ 24,999.40 का स्तर पार किया। (Sensex price today) खासकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, और ऑटो सेक्टर्स में बढ़त देखी गई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही, जिसमें इंफोसिस, टेक महिंद्रा, और एक्सिस बैंक प्रमुख थे। हालांकि, कुछ शेयरों में गिरावट भी देखी गई, जिसमें एमएंडएम और एशियन पेंट्स शामिल हैं।
इसके अलावा, (today share market) बाजार के कुल मार्केट कैप में भी वृद्धि देखी गई, जो आज 462.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। निफ्टी ने बाजार खुलते ही 25,000 का अहम लेवल पार कर लिया था। वहीं इसके साथ पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो जैसे सेक्टर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 209.18 अंक या 0.26 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 81,768.72 पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी (Nifty price today) 63.00 अंक या 0.25 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 24,999.40 पर ओपन हुआ है।
सेंसेक्स के शेयरों में दिख रही हरियाली
(BSE sensex) बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में ओपनिंग के समय उछाल देखा जा रहा है और सबसे ऊपर इंफोसिस है। इसके बाद टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स के शेयर हैं। गिरने वाले आठ शेयरों में एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट दिखा रहे हैं।
NSE के शेयरों का ताजा अपडेट
बाजार की ओपनिंग के समय एनएसई पर एचयूएल टॉप गेनर बना हुआ है और इसके 50 में से 32 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
प्री-ओपन में कैसी रही शेयर बाजार की चाल
आज घरेलू शेयर बाजार (Share market) की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 133.17 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 81,692.71 पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग से ही बाजार के तेजी पर खुलने के संकेत मिल गए थे।
घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैप
शेयर बाजार का मार्केट कैप (Market cap) देखें तो कल घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैप 459.99 लाख करोड़ रुपये पर रहा था। आज इसमें अच्छी बढ़त देखी जा रही है और ये 462.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। ये आंकड़ा ओपनिंग मिनटों का ही है।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



