सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 में महाराष्ट्र के सतारा जिले के नायगांव में हुआ था । उन्होंने समाज सेविका, कवयित्री और दार्शनिक के तौर पर ख्याति प्राप्त की । उन्होंने खुद को शिक्षित करने के साथ ही साथ अन्य महिलाओं को भी शिक्षित किया । इनके द्वारा देश का पहला बालिका विद्यालय खोला गया ।धीरे-धीरे समय भले ही बीतता जा रहा है । लेकिन सावित्रीबाई फुले के योदगान को हमेशा याद किया जाता रहेगा । आइये जानते हैं –
सावित्रीबाई फुले के संघर्ष की कहानी और उनके अनमोल विचार…….
किताब पढ़ने पर पिता ने डांटा: सावित्रीबाई फुले अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं । उनका जन्म दलित परिवार में हुआ था । वह ऐसा दौर था जब दलित, पिछड़े वर्ग और महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था । लेकिन सावित्रीबाई हमेशा से पढ़ना चाहती थीं । एक दिन जब उन्होंने अंग्रेजी किताब पढ़ने की कोशिश की तो पिता ने किताब फेंक दी और उनको खूब डांटा। उसी दिन सावित्रीबाई ने प्रण लिया कि वह शिक्षा हासिक करके रहेंगी ।
विवाह के बाद पढ़ाई: सावित्रीबाई का विवाह 9 वर्ष की आयु में ही ज्योतिराव फुले संग हुआ । उनके पति उस समय तीसरी कक्षा में पढ़ते थे । सावित्रीबाई ने अपने पति से शिक्षा हासिल करने की इच्छा जाहिर की और ज्योतिराव ने भी इसमें उनका साथ दिया । लेकिन जब सावित्रीबाई पढ़ने के लिए जाती थीं तो लोग उनपर पत्थर, कूड़ा और कीचड़ फेंकते थे । फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और हर चुनौती का सामना किया ।
Read more news click here :- Political news : भाजपा बार-बार ED से नोटिस जारी करवाती है- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय………. – Suryodaya Samachar
देश का पहला महिला विद्यालय खोला: सावित्रीबाई फुले ने खुद तो शिक्षा हासिल की और साथ ही तमाम लड़कियों को शिक्षा देने के लिए 1848 में पति ज्योतिराव के सहयोग से महाराष्ट्र के पुणे में देश का पहला बालिका विद्यालय खोला । वह अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या बनीं । इस कार्य के लिए सावित्रीबाई को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी सम्मानित किया था।
महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ीं : शिक्षा हासिल करने और विद्यालय खोलने के बाद भी सावित्रीबाई का संघर्ष समाप्त नहीं हुआ । इसके बाद उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी लंबी लड़ाई लड़ी । नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता सावित्रीबाई फुले ने प्रति समाज में फैली छुआछुत को मिटाने के लिए भी संघर्ष किया । उन्होंने समाज में शोषण हो रही महिलाओं को शिक्षित किया तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना भी सिखाया ।
प्लेग से हुई मृत्यु: सावित्रीबाई फुले की मृत्यु 10 मार्च 1897 को प्लेग के कारण हो गई ।लेकिन हम उनके योगदानो को आज भी भूल नही सकें हैं। उनके संघर्ष की कहानी और अनमोल विचार शिक्षित होने, अन्याय के प्रति लड़ने और कुछ करने का जोश भरते हैं।
सावित्रीबाई फुले के कुछ अनमोल विचार :
✓ कोई तुम्हें कमजोर समझे इससे पहले
तुम्हे शिक्षा के स्तर को समझना होगा।
✓ किसी समाज या देश की प्रगति तब तक संभव नहीं
जब तक कि वहां कि महिलाएं शिक्षित ना हों ।
✓ बेटी के विवाह से पूर्व उसे शिक्षित बनाओ ताकि
वह अच्छे-बुरे में फर्क कर सके
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ………
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक