Home » मनोरंजन » Salar 1st day collection : प्रभास की फिल्म सालार ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई…………

Salar 1st day collection : प्रभास की फिल्म सालार ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई…………

Salar 1st day collection :- स्टार प्रभास की फिल्म सालार ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करी। यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म डंकी को कांटे की टक्कर दे रही है। सूत्रों की माने तो पैन इंडियन स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया। 95 करोड़ की ओपनिंग के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। अभी हाल में ही रिलीज हुई फिल्म डंकी भी बड़े पर्दे पर खूब कर मचा रही है। शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘डंकी’ सालार की आंधी में तिनके के समान उड़ती नजर आई। डंकी के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमा पाई है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 58 करोड़ का रहा।

आपको बता दें कि सालार के केवल हिंदी वर्जन ने करीब 50 करोड़ का कारोबार कर अपनी मजबूत कमाई दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 150 करोड़ का रहा।

सालार इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म के रूप में उभर कर सामने आ रही है। 95 करोड़ की ओपनिंग लेकर ‘सालार’ इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले पैन इंडिया की फिल्म ‘RRR’ ने 133 करोड़, ‘बाहुबली 2’ ने 121 करोड़, ‘KGF 2’ ने 116 करोड़ और खुद प्रभास की फिल्म ‘साहो’ ने 89 करोड़ की ओपनिंग लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

Read this news also – Russia and Ukraine war news : रूस और यूक्रेन की बीच चल रहे युद्ध में दोनों देशों को हुआ भारी नुकसान, मारे गए लगभग डेढ़ लाख सैनिक………… 

सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली तीन फिल्में खुद प्रभास की है। इससे दर्शकों के बीच उनके क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है। दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और उनके बीच इस पिक्चर का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है।

एडवांस बुकिंग में डंकी निकली थी आगे

बात करें अगर सालार और डंकी की कंपटीशन की तो ऑनलाइन बुकिंग में अभी तक डंकी ने बाजी मार रखी थी। जहां तक ‘डंकी’ से तुलना की बात है तो एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की ये फिल्म कम टिकट बिकने के बावजूद ‘साला’र से आगे निकलती नजर आ रही थी। शाहरुख खान को ये बढ़त टिकट की कीमतों के आधार पर मिल रही थी। लेकिन रिलीज से पहले खेल बदल गया और शाहरुख खान की ‘डंकी’ काफी पीछे छूट गई। सालार इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और बात करें कमाई की तो उसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करी है।

जुड़े रहिए ट्विटर पर हमारे साथTwitter

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग