Home » मनोरंजन » Salaar 15th day collection : सालार अपने 15वें दिन के कलेक्शन के बाद भी नहीं दे पाई एनिमल को टक्कर………..

Salaar 15th day collection : सालार अपने 15वें दिन के कलेक्शन के बाद भी नहीं दे पाई एनिमल को टक्कर………..

Salaar 15th day collection :- प्रभास की फिल्म सालार इन दिनों चारों तरफ छाई है। बात करें अगर 15 में दिन के कलेक्शन की तो सालार का 15  दिन का कलेक्शन अभी भी एनिमल को टक्कर नहीं दे पाया है। सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म सलार को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। सलार के जरिए प्रभास का शानदार कमबैक हुआ है। सुपरस्टार पिछले लंबे वक्त से एक ऐसी ही फिल्म की तलाश में थे जो उनका खोया हुआ स्टारडम उन्हें वापस लौटा सके। सलार से पहले एक्टर कई बड़ी बजट वाली फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। इसके कलेक्शन को लेकर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चिंता जताई जा रही है।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हिट एंड रन : अब नामी सोसाइटी के बेसमेंट में युवक को मारी टक्कर..………….. – Suryodaya Samachar

अन्य साउथ की सुपरस्टार समेत प्रभास के साथ-साथ उनके फैंस का भी इंतजार खत्म हो गया है। दुनियाभर में पहले ही दिन अपने कारोबार से लोगों के जहन पर छाप छोड़ने वाली सलार लगातार सिनेमाघरों में कमाई किए जा रही है। सलार अब भारत में 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है। अगर ये फिल्म इसी तरह कारोबार करती रही तो जल्द ही ये आंकड़ा भी पार कर लेगी। वहीं साउथ की सलार बॉलीवुड की एनिमल के सामने खुद को साबित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। लगातार इस फिल्म को अच्छा साबित करने की कोशिश किया जा रहा है।

एनिमल से पीछे रह गई सलार

रणबीर कपूर ने अपने अब तक के करियर की सबसे शानदार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी है। उनकी फिल्म एनिमल को लोगों का बेशुमार प्यार मिला है। फिल्म ने छप्परफाड़ कारोबार कर अपनी जगह तीसरे नंबर पर बना ली है। जवान और पठान के बाद एनिमल हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं सलार ने 15वें दिन 3.50 करोड़ कमाएं हैं।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Salaar 15th day collection : सालार अपने 15वें दिन के कलेक्शन के बाद भी नहीं दे पाई एनिमल को टक्कर………..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग