Home » खेल » Ravindra jadeja IND VS AUS :- रविंद्र जडेजा के हाथ में लगा था टेप, अंपायर बोले पहले हटाओ फिर फेंको बाॅल, फिर जो हुआ……

Ravindra jadeja IND VS AUS :- रविंद्र जडेजा के हाथ में लगा था टेप, अंपायर बोले पहले हटाओ फिर फेंको बाॅल, फिर जो हुआ……

Ravindra Jadeja Tape Controversy:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। 144 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी है। मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंपायर ने हाथ से टेप हटाने को कहा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह?

Ravindra Jadeja को मजबूरन क्यों अंपायर के कहने पर अपने हाथ से हटानी पड़ी टेप?

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 19वें ओवर के दौरान जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja removed tape from his bowling fingers) बॉलिंग करने आ रहे थे, तो अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें पहले रोका और हाथ से टेप हटाने को कहा।

स्टार ऑलराउंडर इस दौरान ये समझते हुए नजर आए कि उनके हाथ में इंजरी है, इसलिए उन्होंने पट्टी बांधी हैं, लेकिन अंपायर ने मजबूरन उन्हें टेप हटाने को कहा। जैसे ही जडेजा ने हाथ से टेप निकाली तो उनकी उंगली से खून बहने लगा, जिसकी तस्वीरें कैमरे में भी कैद हो गई।

यह जडेजा का बाएं हाथ की उंगली रही, जिससे खून निकल रहा था। ICC के नियम के अनुसार, कोई भी गेंदबाज, जिस हाथ से गेंद डाल रहा है, उसे उस हाथ में कोई भी पट्टी करने की अनुमति नहीं होती हैं।

Ahraura dam news :- अहरौरा बांध पर नहर संचालन को लेकर किसानों की बैठक संपन्न

कानून 28.1 के अनुसार, “हाथ या उंगलियों के लिए सुरक्षा के लिए केवल अंपायरों की सहमति से ही टेप/ पट्टी पहनी जा सकती है।”

ऐसे में अंपायर ने नियम की वजह से जडेजा से टेप हाथ से हटाने को कहा। इस दौरान अंपायर-जडेजा को बात करता देख विराट और रोहित भी इस दौरान वहां पहुंचे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग