जयपुर, राजस्थान: भारतीय रेलवे ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रक्षा दल’ टीम और उपकरण स्थापित किए हैं।
IG RPF (उत्तर पश्चिमी रेलवे) ज्योति कुमार सतीजा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि रेल मंत्री ने रेलवे दुर्घटना स्थलों पर बचाव कार्यों को तेज करने की पहल की है और यह जिम्मेदारी उत्तर पश्चिमी रेलवे को दी है और RPF और मैकेनिकल टीम को 4 हफ्ते की विशेष ट्रेनिंग दी गई है… हमारी टीम रेल रक्षा दल, कम से कम समय में दुर्घटना स्थल पर पहुंचेगी। यह एक बहुत ही ऐतिहासिक पहल है…”
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक