Home » राजनीति » Political news:- बंटेंगे तो सिलेंडर 1200 और अगर एक होंगे तो सिलेंडर 400 में मिलेगा….. जारी हुआ सपा-कांग्रेस का एकजुट वाला पोस्टर

Political news:- बंटेंगे तो सिलेंडर 1200 और अगर एक होंगे तो सिलेंडर 400 में मिलेगा….. जारी हुआ सपा-कांग्रेस का एकजुट वाला पोस्टर

Political news:- समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर के बाहर आज एक नया पोस्टर लगाया गया, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें साथ में दिख रही हैं। पोस्टर में एकजुटता का संदेश दिया गया है, जिसमें लिखा है, “ना बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे।”

इस पोस्टर में महंगाई का मुद्दा भी उठाया गया है। इसमें लिखा गया है कि अगर विपक्ष एकजुट रहता है तो गैस सिलेंडर की कीमतें कम होंगी। पोस्टर में बताया गया है कि अगर विपक्ष बंटा रहा तो गैस सिलेंडर की कीमतें 1200 रुपये तक पहुंच सकती हैं जबकि एकजुट विपक्ष जनता को राहत दिलाकर इसे 400 रुपये तक ला सकता है।

Rahul Gandhi :- राहुल की नागपुर रैली पर गरमाई राजनीति, जानिए बांटी गई लाल किताब का सच

कांग्रेस के एक नेता द्वारा लगाए गए इस पोस्टर का उद्देश्य सपा और कांग्रेस के बीच सहयोग को मजबूत करना और जनता के मुद्दों पर ध्यान दिलाना है।

Suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग