Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » अहरौरा में बंद मकान में चोरी, पुलिस ने चार शातिर चोरों को भेजा जेल

अहरौरा में बंद मकान में चोरी, पुलिस ने चार शातिर चोरों को भेजा जेल

अहरौरा में बंद मकान में चोरी :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण, नगदी और अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

चोरी की वारदात और FIR दर्ज

कसरहट्टी मोहल्ले के निवासी संदीप कुमार, जो कि 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ गाजीपुर के जमनिया व्यापार के सिलसिले में गए थे, जब 2 मार्च को लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर का ताला टूटा हुआ था, और अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर, एलपीजी सिलेंडर, इन्वर्टर-बैटरी, टीवी, नगदी और कई कीमती घरेलू सामान चोरी हो चुके थे।

BKI- ISI terorrist arrested :- यूपी से खतरनाक आतंकी पकड़ा गया: बब्बर खालसा के आतंकवादी से बरामद हुआ तबाही का सामान; पाकिस्तान से है सीधा कनेक्शन

घटना की सूचना पाकर संदीप कुमार ने स्थानीय अहरौरा थाने में लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की।

शातिर चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी

बुधवार को एसआई बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रोहित मौर्या (पुत्र अशोक मौर्या, कोइरान बाजार), बब्लू कुमार गुप्ता (पुत्र गणेश कुमार गुप्ता, कोइरान बाजार), संदीप कुमार अग्रहरि (पुत्र प्रेमचंद्र अग्रहरि, चौक बाजार) और अमित कुमार पटेल (पुत्र बाबूलाल पटेल, नई बाजार) शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया सामान बरामद किया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, इन्वर्टर, गैस सिलेंडर और घरेलू बर्तन शामिल थे। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस की तत्परता और जनता में विश्वास

अहरौरा थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की और कुछ ही दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस सफलता से स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता से वे बच नहीं सकते। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने घरों को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग