Home » मनोरंजन » Oscar 2025 :- ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में दाखिल हुई लापता लेडीज

Oscar 2025 :- ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में दाखिल हुई लापता लेडीज

Oscar 2025 :-  फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की। 97वें अकादमी पुरस्कारों में ‘लापता लेडीज’ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है। सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए ऑफीशियर अनाउंसमेंट का सिलेक्शन करने वाली टॉप संस्था द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफीशिलय एंट्री के तौर पर लापता लेडीज के नाम की अनाउंसमेंट की है। फिल्म ‘लापता लेडीज़’ के ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के तहत दाखिल होने पर निर्माता आमिर खान ने कहा, “हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं।”

मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना। हमारे दर्शकों, हमारे मीडिया और पूरी फिल्म बिरादरी को मेरा दिल से आभार, जिन्होंने ‘लापता लेडीज़’ को इतना प्यार और समर्थन दिया। जियो और नेटफ्लिक्स दोनों का धन्यवाद, जो हमारे साथ काम करने के लिए बेहतरीन भागीदार रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सारी मेहनत रंग लाई है। आप सभी का धन्यवाद, उम्मीद है कि ‘लापता लेडीज़’ अकादमी के सदस्यों का दिल जीतने में सक्षम होगी।”

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए ‘लापता लेडीज’ को नॉमिनेट किया गया है। फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होते ही किरण राव का सपना पूरा हो गया है। इसके साथ इस फिल्म से जुड़े कई कलाकारों के भी ऐसा सपना पूरा हुआ है जिसकी उनकी उम्मीद भी नहीं थी। फिल्म में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर रवि किशन की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि यह सच है।

लापता लेडीज़’ को लेकर रवि किशन ने कही बड़ी बात

फिल्म ‘लापता लेडीज़’ के ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के तहत दाखिल होने पर भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मेरी पहली कोई फिल्म ऑस्कर में गई है। सबकी मेहनत रंग लाई है। क्यों आज यह नया भारत, आत्मनिर्भर भारत जो पूरे विश्व में चर्चा में है, क्यों आगे आ रहा है, उसका कारण क्या है, यह फिल्म वो दर्शाती है। मैं बहुत प्रसन्न हूं।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग