Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » आदिकेशव घाट पर स्वच्छता अभियान: नमामि गंगे ने बढ़ाया जागरूकता का संदेश

आदिकेशव घाट पर स्वच्छता अभियान: नमामि गंगे ने बढ़ाया जागरूकता का संदेश

आदिकेशव घाट पर स्वच्छता अभियान  :-  ( रिपोर्टर सुजीत कुमार सिंह ) काशी के ऐतिहासिक और प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव घाट पर बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा की पवित्रता बनाए रखने की अपील की। इस अभियान के तहत गंगा किनारे विसर्जित कपड़े, पूजा सामग्री और अन्य प्रदूषणकारी वस्तुएं हटाकर कूड़ेदान में डाली गईं।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि काशी खंड में वर्णित आदिकेशव तीर्थ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का स्थान है। उन्होंने कहा कि आदिकेशव तीर्थ का महत्व पृथ्वी के सभी तीर्थों से श्रेष्ठ माना गया है। स्वच्छता बनाए रखना यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

आदिकेशव तीर्थ का ऐतिहासिक महत्व

राजेश शुक्ला ने बताया कि काशी खंड के अनुसार, स्वयं भगवान विष्णु ने अपने हाथों से आदिकेशव की स्थापना की थी। यह तीर्थ गंगा किनारे स्थित सबसे प्राचीन और पवित्र स्थानों में से एक है। उन्होंने स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों से गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की अपील की।

आदिकेशव घाट पर स्वच्छता अभियान

अभियान में सहयोग

स्वच्छता अभियान में नमामि गंगे के सदस्य राजनाथ प्रसाद, राजन साहनी, शेषमणि त्रिपाठी, बिहारी लाल, सुभाष साहनी, शिव कुमार साहनी, और कमलेश कुमार ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन कार्यकर्ताओं ने न केवल घाट को साफ किया, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए संवाद भी किया।

यह पहल गंगा की स्वच्छता और आदिकेशव घाट की महत्ता को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजकों ने आशा जताई कि इस अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और गंगा के घाटों को स्वच्छ बनाए रखने में समाज का सहयोग मिलेगा।

Uttar Pradesh News :- योगी सरकार का बड़ा कदम: 10 जिलों में खुलेगा शक्ति सदन, महिलाओं को मिलेगा पुनर्वास और सुरक्षा

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग