Search
Close this search box.

Home » राज्य » Muzaffarpur News : योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी अगले 2 सालों में 2 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी…

Muzaffarpur News : योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी अगले 2 सालों में 2 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी…

Muzaffarpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अगले 2 सालों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को मुजफ्फरपुर मीरापुर नगर स्थित भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और स्माटर्फोन का वितरण किया।

सीएम योगी गुरुवार को यहां बीआईटी कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में शामिल हुए। इस दौरान 5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों एवं एमएसएमई उद्यमियों में ₹30 करोड़ का ऋण वितरित किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनपदों में  रोजगार मेलों का आयोजन हर तीन महीने में किया जाएगा।

2 वर्ष में प्रदेश के 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी

सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है जिसमें हमारी तरफ से कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए हम युवाओं को 2 साल में दो लाख से ज्यादा नौकरी प्रदान करेंगे। अगर कोई इसमें दखल या छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांट दी जाएगी।यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के पुरजोर व्यवस्था की।

2017 से पूर्व प्रदेश में था अराजकता का माहौल: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में अराजकता का माहौल फैला था। किसान, व्यापारी एवं नौजवानों के लिए कोई भी योजना नहीं थी लेकिन हमारी सरकार ने सभी के लिए योजनाएं बनाई जिनका क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व जातिगत आधार पर देश प्रदेश को बांटने की साजिश कर रहे है जो किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा फोन। समाज को बांटने वालों और दंगे की आग में झुलसाने वालों से सावधान रहें, ऐसे लोगों के हाथ में फिर से ताकत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन करके की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे गुंडागर्दी हुआ करती थी। महिला, व्यापारी, किसान सुरक्षित नहीं थे। कैराना और कांधला से पलायन होता था, आज कहीं से भी पलायन नहीं होता बल्कि निवेश लगातार बढ़ रहा है।

योगी जी ने कार्यक्रम के दौरान किया 146 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण समेत प्रदेश की डेढ़ सौ आईटीआई को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाए जाने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। साथ ही बताया कि प्रदेश में दस लाख एमएसएमई यूनिट स्थापित कराई जाएगी। इसके पहले चरण में पांच लाख यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए मुजफ्फरनगर के युवा उद्यमियों को पूरा सहयोग करना है। इस अभियान से प्रदेश के 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर सांसद चंदन चौहान की संस्तुति पर मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र में 39 सडकों के नवनिर्माण और चौड़ीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान 146 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। इनकी लागत 300 करोड़ से ज्यादा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं पूर्व में शुकतीर्थ आया था तो मुझे मोरना विस्तीकरण चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया था उन्होंने कहा कि मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए सरकार ने 65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। शीघ्र ही चीनी मिल का विस्तारीकरण शुरू हो जायेगा।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ में लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की

Unnao news :- एक बार फिर गोलियों से गूंजा शहर, हरदोई पुल पर चली गोलियां…….

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा के साथ शुरू…

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग