Murder case MP :- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बाप ने खुद अपनी उस बेटी को गोली मार दी जिसे वह चार दिन बाद दुल्हन बनाकर डोली में विदा करना चाहता था। वजह यह है कि बेटी दूल्हा पिता की नहीं बल्कि अपनी पसंद का चाहती थी। शादी की पूरी तैयारी के बीच बेटी के इनकार और जिद पर उसे इतना गुस्सा आया कि 20 साल की अपनी बेटी की जान ही ले ली। जान गंवाने वाली तनु को अनहोनी की पूरी आशंका थी। दो दिन पहले ही उसने एक वीडियो बनाकर अपना डर जाहिर किया था।
48 सेकेंड के इस वीडियो में तनु ने बताया था कि वह किसी और से प्यार करती है। पिता पहले उससे शादी कराने को तैयार भी थे लेकिन बाद में मुकर गए और अब किसी और से उसका जबरन रिश्ता करा रहे हैं। तनु ने कहा, “मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी और बाद में मना कर दी। वो मुझे डेली मारते हैं और मारने की धमकी देते हैं। मैं विक्की से प्यार करता हूं वह आगरा का रहने वाला है। अगर मुझे कुछ हुआ या मैं मरी तो जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। वो मुझे डेली प्रेशर देते हैं किसी और शादी करने के लिए लेकिन मैं नहीं कर सकती।”
ग्वालियर के महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर के पिता महेश सिंह हाईवे पर ढाबा चलाते हैं। वह तनु की शादी अपने पसंद के लड़के से कराना चाहते थे। उन्होंने रिश्ता तय कर लिया था। शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। 18 जनवरी को बारात आने वाली थी। लेकिन बेटी अभी भी मानने को तैयार नहीं थी। महेश मंगलवार रात करीब 9 बजे हाथ में कट्टा लेकर महेश तनु के कमरे में गए और उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे तो तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। पिता कट्टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था।
US AI export Rule :- जो बाइडेन ने भारत को दिया बड़ा झटका
बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद भी महेश हाथ में कट्टा लेकर काफी देर तक लहराते रहे। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को काबू किया। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंचे। नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। आरोपी पिता को पकड़ लिया है जबकि चचेरा भाई फरार है। युवती शादी नहीं करना चाहती थी जिस कारण यह हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक