Home » मध्य प्रदेश » MP news:- भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा सिंगरौली नगर निगम

MP news:- भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा सिंगरौली नगर निगम

Mp news :- [ रामेश्वर सोनी] नगर निगम सिंगरौली में इन दिनों कथित बिल घोटाला काफी जोर पकड़ा हुआ है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा। लेकिन सिंगरौली की स्थिति इससे इतर है। बताते हैं कि नगर निगम में करोड़ों का बिल घोटाला हुआ है, जिसमें आरोप है कि काम किए बगैर ही निगम अफसर ठेकेदारों से साठगांठ कर बिल पास कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इनके किए कराए पुराने चिट्ठे भी अब धीरे धीरे खुलने लगे हैं। जिसमें चार वर्ष पूर्व किए गए भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी माह 2021 से लेकर मार्च महीने तक के बीच तत्कालीन सीएम आगमन के आड़ में लगभग दर्जनों कार्य अपने चहेते संविदाकारों को ऑफ लाईन दे दिया गया। जिसमें एनसीएल बाउंड्री बैढ़न अम्बेडकर चौक एवं गनियारी तिराहा, सामुदायिक भवन बिलौजी, स्टेट बैंक कॉलोनी, एच टाईप कॉलोनी के डामरीकरण का कार्य, वार्ड 40 में रैनबसेरा मरम्मत एवं पुताई कार्य, चूनकुमारी स्टेडियम, अटल सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं पेंटिंग कार्य, सीएम के आगमन के व्यवस्था के लिए मंच निर्माण, वार्ड 42 में स्टोन डस्ट फिलिंग का कार्य, सर्विस रोडो के साथ-साथ एसबीआई चौराहा से एनसीएल बाउण्ड्री तक एवं चौराहा से एलआईजी कॉलोनी तक बाउण्ड्री एवं सेन्ट्रल वर्ज की मरम्मत एवं पेंटिंग के कार्य शामिल हैं।

Sheohar news :- मंत्री जीवेश कुमार ने नगर परिषद के चतुर्थीक विकास को लेकर 18 योजनाओं को किया शिलान्यास व उद्घाटन

वही नवजीवन विहार जोन के अंतर्गत सेक्टर 1 से 4 में सामूहिक शौचालयों का मरम्मत एवं नाली रिपेयरिंग के कार्य को भी बगैर ई-टेंडर के ही अपने चहेते संविदाकारों को सौप दिया गया। निगम में करोड़ों के हुए भ्रष्टाचार की शिकायत एक लंबे समय से चला आ रहा था, जिसकी एक सक्षम अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच शुरू की गई तो अब भ्रष्टाचारी अफसरों के हाथ पाव फूलने लगे।

PM suryodaya Yojna : बिजली के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग