Home » मध्य प्रदेश » MP News:– महिलाओं के पास फिर आए लाड़ली बहना योजना के पैसे, CM मोहन यादव ने खाते में डाले 1574 करोड़ रुपए..

MP News:– महिलाओं के पास फिर आए लाड़ली बहना योजना के पैसे, CM मोहन यादव ने खाते में डाले 1574 करोड़ रुपए..

MP News:– मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री ने त्योहारों की तैयारी में जुटी बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। इस योजना के तहत 1,574 करोड़ रुपए की राशि आज लाभार्थियों के खातों में भेजी गई। दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में, डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खातों में यह धनराशि ट्रांसफर की।लाडली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल सके और वे अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। त्योहारों के इस मौके पर राशि ट्रांसफर होने से महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा।

इस बार त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए योजना की किस्त पहले जारी की गई है। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सितंबर माह की राशि भी हितग्राहियों के खातों में भेजी गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की राशि भी उनके खातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे उन्हें इस त्यौहारी मौसम में आर्थिक सहायता मिलेगी।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

संग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के बाद एक बड़ी आम सभा का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य केंद्र महिला सशक्तिकरण है। इस सभा में लाडली बहन योजना, समिति समूह, वन समिति की महिला सदस्यों, महिला पंच, सरपंच और अन्य महिलाओं की भागीदारी होगी। यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Bollywood News:– शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, घर बैठे टीवी स्क्रीन पर फ्री में देख सकेंगे ‘ डंकी

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग