बड़ी खबर
Viral video :- मुझे इस दुनिया में मन नहीं लगता” – बच्चे की मजेदार शिकायत सुनकर आप भी हंसने से नहीं रुक पाएंगे!… Sonbhadra news :- घोरावल में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस, सुनी गईं फरियादियों की समस्याएं New Delhi :- हारिस राउफ का नया रिकॉर्ड , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट, पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल टी20 गेंदबाज बने… Jhansi News :- “झांसी मेडिकल कॉलेज एनआईसीयू में आग, 10 नवजातों की दर्दनाक मौत ; सुरक्षा लापरवाही पर उठे सवाल… Gorakhpur News :- गोरखपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किसान एक्सपो-2024 ; पूर्वांचल के किसानों और छात्रों के लिए एक नई दिशा… Cristiano Ronaldo :- शानदार साइकिल किक से पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 से मात दी, क्वार्टर फाइनल में एंट्री…
Search
Close this search box.

Home » राज्य » Mirzapur news :- डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए समर्पित – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Mirzapur news :- डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए समर्पित – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Mirzapur news :- डबल इंजन की सरकार गरीबो के लिए समर्पित-सुशासन के साथ ही रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है । मझंवा विधानसभा अन्तर्गत चन्दईपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेला का उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन सहित विधायकगण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। 

Mirzapur news

Summary of news…………

  • रोजगार मेला में 60 कम्पनियों के द्वारा लगाए गए स्टाल 4298 को मिला रोजगार 
  • गरीब परिवार में जन्म लेने के कारण मा0 प्रधानमंत्री गरीबों के दुख दर्द को समझा-60 लाख गरीब 
  • बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का किया जा चुका है वितरण  
  • 80 करोड़ लोगो को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत मिल रहा है लाभ
  • गरीब के लिए सरकार का सर्वश खजाना न्यौछावर -उप मुख्यमंत्री
  • पूरे प्रदेश में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में सरकार प्रयासरत 
  • जनपद मीरजापुर के चर्तुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध -आशीष पटेल

Explaination of news…….

जनपद के विधानसभा मझंवा के अन्तर्गत ग्राम चन्दईपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले श्री आशीष पटेल, मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री अनिल राजभर के अलावा मा0 सांसद भदोही डाॅ विनोद कुमार बिन्द, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, विधायक राबटर्सगंज भूपेश चैबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह, जिला अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी रामा आसरे बिन्द, अध्यक्ष जिला कापरेटिव जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण सोहन लाल माली उपस्थित रहें।

Mirzapur news

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मा0 उप मुख्यमंत्री जी व मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें व मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन को को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा मा0 विधायकगण सहित सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आयोजित रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री व अन्य मा0 मंत्रीगण के द्वारा 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण व 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड/सामुदायिक निवेश निधि/बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मंेकिग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 06 बैंक/विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतिकात्माक रूप से 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना के दो लाभार्थियों को दी चाभियां……..

Mirzapur news

इसी प्रकार ओ0डी0पी0 योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतिकात्मक रूप से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा कस्टम हायरिंग सेंन्टर/फार्ममशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए, पंजीकरण कराने वाले बच्चों में 3717 आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगो को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।

रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के डबल इंजर सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार हैं यह सरकार देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैया कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में वृहद रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी कार्य प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय आजिविका मिशन की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं का समूह बनाकर इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिससे वे स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।

60 लाख गरीबों को मिले उनके घर …….

उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैं आगे भी प्रत्येक बेघर परिवार को छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गरीब का बेटा होने के कारण गरीबों के दुख दर्द को भलीभाति समझते है। उन्होंने डबल इंजर की सरकार के माध्यम से प्रत्येक परिवार को आवास, शौचालय, प्रत्येक घरो में विद्युत कनेक्शन, खाद्यान योजना के तहत राशन वितरण, आयुष्मान योजना तथा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया है तथा शुद्ध पेयजल हेतु प्रत्येक ग्रामों में हर घर नल योजना पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क राशन देकर लाभान्वित किया जा रहा हैं। मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के भलाई के लिए डबल इंजन की सरकार सर्वत्र न्यौछावर हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं को निजी कम्पनियों से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार वृहद रोजगार मेला अयोजित कर रोजगार मुहैया कराने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उद्योग से ही होता हैं एक उद्योग लगने से कई क्षेत्रो में स्वारोजगार के अवसर प्राप्त होेते हैं। सरकार लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति संकल्पित हैं।

सीमा सुरक्षा क्षेत्र में भी हुआ विकास …….

मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमारे देश में विदेशो से जवनों लिए के लड़ाकू विमान व हथियार मगाएं जाते थे परन्तु आज डबल इंजन की सरकार के आद्योगिक क्षेत्र में इतना कार्य किया जा रहा है कि आज हम किसी पर निर्भर न होकर लड़ाकू विमान व विभिन्न प्रकार हथियार निर्यात करने का कार्य कर रहें। उन्हांेने कहा कि देश व समाज की सेवा करना हम सभी का धर्म हैं। उप मुख्यमंुत्री श्री मौर्या ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आने वाले दिनों में प्रत्येक शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घण्टा बिजली देने कि दिशा में प्रयास कर रही है जो जल्द ही साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं तथा अन्य तरह के माफियाओं पर सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारा गया हैं विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले शिकायतों यथा-जमीनी विवाद तथा किसानों के सिंचाई के लिए खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने की दिशा में कार्य किया गया हैं सड़क, हाईवे को सुधारने की दिशा में कार्य करने के साथ ही मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य सुविधाए, गरीबों के घर बिजली पहुंचाने आदि की दिशा में सरकार द्वारा बेहतरा कार्य किया गया हैं। आज इस रोजगार मेला में लगभग 60 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें लगभग 5000 युवाओं को रोजगार निजी क्षेत्र में मुहैया कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में 999 समूह कह दीदीयिों को 13 करोड़ 50 हजार का हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड/सामुदायिक निवेश निधि/बैंक ऋण के तहत डेमो चेक वितरण उन्हें लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि 142428 परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित कर लाभान्वित किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ओ0डी0ओ0पी0 तथा अन्य योजना के तहत लोगो के टूल किट प्रशस्ति पत्र, नियुक्ति पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि विकरित भारत बनाने की दिशा में हम सभी का प्रयास है ताकि पूरी दुनिया में भारत का नाम अगली पक्ति में हो सकें।

पति–पत्नी का पवित्र रिश्ता फिर आया विश्वास की कसौटी पर, पति ने पत्नी को जान से मारा…

इसके पूर्व मा0 उप मुख्यमंत्री व मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले तथा श्रम एवं सेवायोजन व अन्य जन प्रतिनिधिगण के द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।

(Mirzapur news) शिक्षा के लिए करवाई गई हर आवश्यक व्यवस्था……

इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें मंत्री श्री आशीष पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद मीरजापुर का विकास इस सरकार में अग्रसर है। उन्होंने मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, केन्द्रीय विद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि इसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है तथा विन्ध्य विश्वविद्यालय के निर्माण पर भी कार्य प्रारम्भ हो चुका हैं। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश के विकास के साथ ही संविधान की सुरक्षा के लिए भी कटिबद्ध हैं। उन्होेंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूलों सभी में आरक्षण देने का कार्य किया हैं। उन्होने उप मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद मीरजापुर के विकास के लिए जब भी कोई विषय आया तो उसे मजबूती के साथ रखने का कार्य किया हैं। उन्होने मझंवा विधानसभा सहित नगर, मड़िहान, चुनार व छानबे सहित पूरे जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराने का कार्य किया गया हैं। उन्होेने मझंवा विधानसभा के अन्तर्गत भटौली पुल की चर्चा करते हुए कहा कि कछुए की गति से चलने वाले निर्माण कार्य को जब NDA की सरकार प्रदेश में आई तो उनके द्वारा उप मुख्यमंत्री जी से पुल निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तो मुख्यमंत्री जी द्वारा उसे गम्भीरता से लेते हुए भटौली पुल के निर्माण में तेजी लाते हुए पूर्ण कराने का कार्य किया हैं। उन्होने कहा के भटौली पुल मझंवा विधानसभा के नागरिको को जनपद मुख्यालय से जोड़ने का एक मुख्य साधन हैं। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में सड़को का जाल बिछाया गया तो वहीं खराब सड़को के मरम्मत कराकर आवागतन के योग्य भी बनाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां कही रह गयी है उसे भी हम सभी लोग तेजी से पूर्ण करने का कार्य रहे हैं। उन्होने कहा कि मझंवा विधानसभा को आने वाले दिनों में सारी योजनाओं से विभिन्न पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

(Mirzapur news)रोजगार मेला के माध्यम से तमाम युवाओं को मिल रही नौकरी ……..

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने कहा कि आज जनपद मीरजापुर में मझंवा विधानसभा के चन्दईपुर ग्राम पंचायत में आयोजित वृहद रोजगार मेला में युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित उप मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगो को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है, आगे भी सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियो को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, आयुष्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा महिला सुरक्षा की दिशा में कार्य करते हुए महिलाओं सशक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा हैं।(Mirzapur news)उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो जिस योजना का पात्र है उसका लाभ पाने से वंचित नही रहने पाएगा इसके लिए हमारी प्रदेश सरकार संकप्लित हैं। विधायक नगर के द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के लोकगायक रमापति पाल व उनकी टीम के द्वारा सरकार की योजनाओं का गीतोें के माध्यम से लोगो के सामने रखकर जागरूक किया गया।

Mirzapur news

(Mirzapur news)तमाम नेता रहे मौजूद…….

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, मझंवा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा के अलावा सहायक निदेशक सेवायोजना अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, सहायक सेवायोजन अधिकारी ओम जी गुप्ता व विवेक साहू, प्राचार्य आई0टी0आई0/कौशल विकास, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के अलावा राजकुमार विश्वकर्मा, ज्ञान दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Read this news also :- पति–पत्नी का पवित्र रिश्ता फिर आया विश्वास की कसौटी पर, पति ने पत्नी को जान से मारा…

Reporter Tara Tripathi, Mirzapur.

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग