Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- छोटा मीरजापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

Mirzapur news :- छोटा मीरजापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

Reporter :- Tara Tripathi

Mirzapur news :- क्षेत्र के छोटा मीरजापुर ग्राम में सोमवार को बाइस बिस्वा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्रिस्तान के नाम पर शव दफन कर कब्जा कर रहे लोगों को ग्रामीणों के विरोध पर तहसील प्रसाशन ने रोक दिया।शव दफनाने गये लोगों को गांव में पहले से आवंटित कब्रिस्तान में शव दफनाने को समझाकर भेज दिया गया।

मौके पर राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शरण शाह के नेतृत्व में तथा सीओ चुनार मंजरी राव पहुंच गयी। विकास खंड जमालपुर अन्तर्गत ग्राम छोटा मीरजापुर में आराजी नम्बर 130 रकबा 2.78 हेक्टेयर लगभग बाइस बिस्वा जमीन सरकारी नक्शे में बंजर जमीन के नाम से दर्ज है। गांव के मनबढ़ किस्म के अवांछनीय तत्वों द्वारा उक्त जमीन पर शव दफना दिया जा रहा था।जिसका ग्रामीण बराबर बिरोध करते रहते थे।ग्रामीणों ने बताया कि मुसलमानों को शव दफन करने के लिए बहुत पहले से ही गांव में कब्रिस्तान की जमीन आवंटित है।

साथ ही गांव में ईदगाह की जमीन के पास भी जमीन कब्रिस्तान के रुप में आवंटित है।इसके बावजूद गांव के सरकारी बंजर जमीन पर कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा किया जा रहा था ।उक्त सरकारी जमीन में दो पक्का मजार बना दिया गया है। एक पक्का मजार को लेकर अवैध रुप से पक्का भवन बनाकर हरा रंग का कपड़ा से ढक दिया गया है।

BPSC EXAM :- पटना में BPSC परीक्षा विवाद: प्रश्नपत्र वितरण में देरी से मचा हंगामा, पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना के विषय में चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह ने बताया कि ग्राम छोटा मीरजापुर निवासी हमीदननीशा 85 वर्ष पत्नी स्व.जहूर का सोमवार को निधन हो जाने पर दफन करने के लिए उक्त सरकारी जमीन में गड्ढा खोदा जाने लगा।ग्रामीणों के विरोध पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव दफन करने से रोक दिया।

मृतका के पुत्र शमीम को गांव में पहले से आवंटित कब्रिस्तान में शव दफनाने को भेज दिया । मौके पर पहुंचे तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शरण शाह ने उक्त सरकारी जमीन की तारबंदी कराकर सरकारी कब्जा को पुख्ता करा दिया। सरकारी जमीन को लेकर कोई विवाद नही होने पाये इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल जुटी रही।

इस दौरान सीओ चुनार मंजरी राव,प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट अमित कुमार मिश्रा,कानूनगो संजीव कुमार पांडेय,लेखपाल सुनील मौर्या, प्रभारी निरीक्षक चुनार रविंद्र भूषण मौर्या,इंसपेक्टर क्राइम आरपी यादव,चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।

Vijay Diwas 2024 :- 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्मृति में नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग