Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त…

Mirzapur news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त…

Mirzapur news :- (जिगना) विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर सोमवार की शाम साढ़े सात बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान अज्ञात वाहन टक्कर के बाद वापस प्रयागराज की ओर भाग निकला। यह घटना बहुत ही दुखद है। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के सामने सोमवार की शाम साढ़े सात बजे एक अज्ञात वाहन द्वारा साइकिल चालक को टक्कर मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे मामलों में पुलिस को जल्द से जल्द जांच करनी चाहिए ताकि दोषी वाहन चालक की पहचान कर उसे न्याय के कठघरे में लाया जा सके। परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं, और उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा। 

Mirzapur News:– मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अतुल होन्डा शो रूम का किया उद्घाटन…

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर रखा शव :- 

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोड चक्का जाम कर दिया। विहसड़ा कला गांव निवासी 43 वर्षीय संजू सोनकर पुत्र झल्लू गैपुरा बाजार से सब्जी बिक्री कर घर वापस लौट रहा था। की सेमरी गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन की टक्कर से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चक्का जाम कर रहे ग्रामीण उच्चाधिकारियों के आने व वाहन चालक की गिरफ्तारी पर ही जाम खोलने पर अड़े रहे। कोतवाली प्रभारी चंद्रप्रकाश पांडेय थाना प्रभारी शैलेश राय चौकी प्रभारी रैपुरा आनन्द शंकर सिंह दलबल के साथ जाम हटवाया।

मृतक एक बेटा व चार बेटियों का पिता :- 

मृतक एक बेटा व चार बेटियों का पिता था। चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर जाम की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आशा राम वर्मा व उपजिलाधिकारी अतिरिक्त शक्ति सिंह मृतक परिजनों को समझने में लगे रहे। डेढ़ घंटे बाद सीओ सीटी विवेक ज्वाला व उपजिलाधिकारी के आश्वाशन पर जाम खुल गया और दो किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार खुल सका।

यह भी पढ़ें :- ⬇️⬇️

Kolkata rape case news:- जूनियर डॉक्टर और राज्य सरकार के बीच शुरू हुई बैठक, जूनियर डॉक्टर ने उठाए पांच अहम मुद्दे

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Mirzapur news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग