Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- अज्ञात बदमाशों ने ले ली प्रधानाध्यापक की जान, घर में मचा कोहराम

Mirzapur news :- अज्ञात बदमाशों ने ले ली प्रधानाध्यापक की जान, घर में मचा कोहराम

Mirzapur news:- [ रिपोर्टर तारा त्रिपाठी मिर्जापुर] विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा गाव निवासी प्रमोद कुमार तिवारी 50 की धार दार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार तिवारी गुरुवार की रात लगभग 9बजे घर से साइकिल पर निकल कर दुर्गा पूजा पंडाल जा रहे थे। कि भटेवरा गाव में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि प्रमोद तिवारी दुर्गा पूजा पंडाल मे एनाउंस का कार्य करते थे। इसी लिए घर से निकले थे। तभी बीच रास्ते मे हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आनन फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने घायलावस्था में पीएचसी विजयपुर ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।
सरल व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी प्रमोद कुमार तिवारी थाना क्षेत्र के आकोढी गाव मे प्राईवेट स्कूल मे प्रधानध्याक का कार्य करते थे।तीन भाइयों मे सबसे छोटे मृतक प्रमोद तिवारी को दो पुत्र है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर घटना की जांच मै जुट गयी ।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग