Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] क्षेत्र के सेमरा गांव के शिक्षक तेजबली के घर में शुक्रवार की सुबह दस बजे अज्ञात चोर ने शिक्षक की पत्नी गीता देवी के उपर हमला कर घायल कर दिया और उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया और घर में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने महिला को कैलहट स्थित नव जीवन अस्पताल पहुंचाया जहां शाम चार बजे महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों ने शव को घर के बाहर रखकर दोषी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही देर शाम एसपी अभिनंदन सिंह मौके पर पहुंच गए और स्वजनों को जल्द हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
सेमरा गांव के तेजबली जो घासीपुर बियाहुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब शिक्षक घर से विद्यालय के लिए निकल गए थे। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद अज्ञात बदमाश परिचित बनकर घर में घुस गया महिला ने उसे नाश्ता पानी दिया इसी दौरान बदमाश ने महिला के ऊपर हमला कर दिया।
उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया। इसके बाद घर का आलमारी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया,और पीड़िता का मोबाइल लेकर चला गया। ग्यारह बजे के करीब घर के पास घास काट रही एक महिला को घर से चीखने की आवाज सुनाई दिया तो उसने शोर मचाते हुए अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद स्वजन महिला को निजी चिकित्सालय ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत की खबर लगते ही काफ़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। देर रात तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नहीं जा सका।
महिला के घर में अकेले रहने की थी जानकारी:
स्वजनों का आरोप है कि जिस भी बदमाश ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया है। उसे पहले से ही पूरी जानकारी थी तभी घनी बस्ती में उसने दिन में बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है। बदमाश को पूरी जानकारी थी कि वह घर में अकेले रहती हैं।
इलाज के दौरान महिला ने पूरा घटनाक्रम बताया:
स्वजन जब महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे तो उसने बताया कि कोई परिचित आया था और उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब तहकीकात शुरू किया तो बदमाश ने जो नाम पता बताया था वह फर्जी निकला। जो पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है । बदमाश ने महिला के कई रिश्तेदारों व स्वजनों का नाम बताया था जिस आधार पर माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला भी कोई जानने वाला ही है।
सपा नेताओं की जुटी भीड़:
सपा प्रदेश सचिव रामराज सिंह पटेल ने पुलिस को 24 में खुलासे की मांग किया है और कहा कि यदि जल्द से जल्द पुलिस हत्यारोपीत को पकड़ने में नाकामयाब रहती है तो सपा सड़क पर उतरने को बाध्य रहेगी। वहीं घटना की सूचना सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मोबाइल से दिया।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



