Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- रामलीला व दुर्गा पूजा कार्यक्रम के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति – थानाध्यक्ष

Mirzapur news :- रामलीला व दुर्गा पूजा कार्यक्रम के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति – थानाध्यक्ष 

Mirzapur news :- ड्रमंडगंज थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष अरविंद सरोज की अध्यक्षता में रामलीला, दुर्गा पूजा, और दशहरा पर्व आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था।

सुरक्षापूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने की हुई अपील 

बैठक में थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने समिति के पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर काम करने और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

Guru Pushya Yoga 2024: गुरु पुष्य योग आज, इन 5 कामों को करने से बढ़ेगी धन-दौलत…

थानाध्यक्ष ने बैठक में शामिल दुर्गा पूजा व रामलीला आयोजकों से शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने आयोजन समिति के लोगों से कहा कि रामलीला व दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए आयोजन से पहले तहसील प्रशासन से अनुमति पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। थानाध्यक्ष ने कहा कि बगैर प्रशासन की अनुमति लिए कोई भी आयोजन नही किया जाएगा।

सुरक्षित वायरिंग कराने का निर्देश

थानाध्यक्ष ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रामलीला व दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली के तारों की सुरक्षित वायरिंग कराने का निर्देश दिया। आगजनी की घटनाओं से बचाव हेतु आयोजन स्थलों पर अनिवार्य रूप से अग्नि शमन यंत्र लगाने के लिए निर्देशित किया। थानाध्यक्ष ने आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समुचित निकास द्वार और सुगम मार्ग का निर्माण करवाने का निर्देश दिया।

Mirzapur news :- जीवित्पुत्रिका पूजन विधि विधान से सम्पन्न

पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने की मांग

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने ड्रमंडगंज बाजार में आयोजित रामलीला व दुर्गा पूजा कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से रात में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा का समुचित ढंग से सुरक्षा का इंतजाम किए जाने का आश्वासन दिया।‌ इस दौरान ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता, महोगढ़ी सुरेश केसरी, लवकुश केसरी, अंजनी कुमार सोनी, पिंटू केसरी,तारकेश्वर केसरी ओंकार नाथ केसरी, बैजनाथ बिंद आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग