Mirzapur News :- विकास खंड क्षेत्र के हरदी मिश्र गांव की निवासी महिला, जिसकी शादी करमा थाना क्षेत्र के भरुआ गांव में हुई थी, अपने ही जीवन को प्रमाणित कराने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने को मजबूर है।
भरुआ गांव निवासी सुमन सिंह का आरोप है कि फरवरी 2023 में तैनात सचिव ने उनके पट्टीदारों के इशारे पर परिवार रजिस्टर में उन्हें कूट रचित तरीके से मृत घोषित कर दिया। सुमन का कहना है कि उनके पिता की संपत्ति को हड़पने की नियत से ऐसा किया गया।
खंड विकास अधिकारी से गुहार
सुमन ने पंद्रह दिन पहले खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय शंकर त्रिपाठी से मिलकर अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 से लेकर अब तक वे ब्लॉक और तहसील के चक्कर काट रही हैं, लेकिन परिवार रजिस्टर में खुद को जीवित साबित नहीं कर पाई हैं।
Mirzapur news :- समाज के सक्षम लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं -राजीव ओझा
सचिव को नोटिस जारी
बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने तत्कालीन सचिव, जो अब जमालपुर ब्लॉक में तैनात हैं, को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान सचिव को गांव में खुली बैठक आयोजित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
उच्चाधिकारियों को पत्र
सुमन को मृत दिखाने वाले सचिव के खिलाफ कार्रवाई हेतु खंड विकास अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया है। बीडीओ ने कहा, “सुमन जीवित हैं, और जल्द ही इस मामले में शामिल दोषी सचिव पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
महिला की लड़ाई जारी
सुमन सिंह का कहना है कि सरकारी प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। वह अब भी अपने जीवन का प्रमाण पाने और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही हैं।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक