Mirzapur News :- ( रिपोर्टर तारा त्रिपाठी ) मीरजापुर के मझवा विकासखंड के ग्राम पंचायत मितई में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई। गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक लंगूर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह लंगूर अपनी झुंड से बिछड़कर गांव में इधर-उधर भटक रहा था।
गांव के निवासियों ने घायल लंगूर को बचाने की पूरी कोशिश की। उसे खाना देने के साथ ही उसके हाथ और पैर में हो रहे अत्यधिक रक्तस्राव को देखकर पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई। हालांकि, देर शाम तक लंगूर बांस की झाड़ियों में जा बैठा, जिसके कारण इलाज नहीं हो सका।
Mirzapur News :- नवोदय बाल निकेतन विद्यालय में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
सुबह हुई इलाज की कोशिश, लेकिन लंगूर ने तोड़ा दम
बुधवार की सुबह पशु चिकित्सा विभाग की टीम दोबारा गांव पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल लंगूर को पकड़कर उसका उपचार किया। लेकिन गंभीर चोटों के चलते कुछ ही घंटों बाद लंगूर ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने निभाई इंसानियत, हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
ग्रामसभा मितई के निवासी वेद प्रकाश पांडे गूंजानी, प्रमोद पाठक, पिंटू तिवारी, कमलेश दुबे, भोनू राजभर, बाबा सिंह, सोनू सिंह, मुकेश राजभर और गुड्डू तिवारी समेत अन्य ग्रामीणों ने मिलकर मृत लंगूर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया। लंगूर को रामनामी, कफन और पुष्प अर्पित कर अमृत सरोवर के किनारे गड्ढा खोदकर दफन किया गया।
ग्रामीणों ने इस अवसर पर “जय श्रीराम” के जयकारे लगाए और पशु के प्रति अपनी संवेदनशीलता और धार्मिक परंपरा का उदाहरण प्रस्तुत किया। यह घटना जहां एक ओर मानवता का संदेश देती है, वहीं यह दर्शाती है कि पशु-पक्षियों के प्रति सहानुभूति और सम्मान का भाव समाज में अब भी जीवित है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक