Mirzapur news :- जीवित्पुत्रिका व्रत का पूजन विधि-विधान से सम्पन्न हुआ, जिसमें व्रती महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और समर्पण के साथ इस व्रत को संपन्न किया। पूजा की प्रक्रिया में सबसे पहले महिलाओं ने स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण किए और पूजन स्थल को पवित्र किया। इसके बाद दीप, धूप, अक्षत, फूल, माला और विभिन्न प्रकार के नैवेद्यों के साथ भगवान विष्णु और मां पार्वती का पूजन किया।
पूजन के दौरान जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा का श्रवण किया गया, जिसमें संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना के लिए यह व्रत किया जाता है। अंत में संकल्प लिया गया और व्रती महिलाओं ने उपवास रखकर संतान की मंगलकामना की।
Tirupati Laddu Row:–तिरुपति में बीफ वाले लड्डू खा चुके हिंदुओ को शुद्ध करने का संतो ने बताया फार्मूला…. – Suryodaya samachar
अदलहाट(मीरजापुर) क्षेत्र के इब्राहिमपुर, हांसापुर, गरौड़ी, मूसेपुर, बरेंव, पथरौरा, गौरही, समदपुर, हाजीपुर, बड़भुइली, बिसौरा खुर्द तथा अन्य ग्रामों में बुधवार को ब्रती महिलाओं ने तालाबों,शिव मंदिर व जलाशय के किनारे पुत्रों के दीर्घायु के लिए जीवितपुत्रिका पूजन विधि विधान से किया।
इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने दीप, धूप, अक्षत, फूल, माला और विविध प्रकार के नैवेद्यों से विधिपूर्वक पूजन किया। उन्होंने पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा का श्रवण किया। इस व्रत का मुख्य उद्देश्य संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करना है। पूजन के दौरान महिलाओं ने संतान की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना की और व्रत कथा के माध्यम से इसके महत्व और धार्मिक मान्यताओं को समझा। इस अवसर पर ममता विश्वकर्मा,पींकी गुप्ता,विमला देवी, गीता देवी,साधना,कुसुम देवी तथा अन्य ब्रती महिलाएं रही।
वरिष्ठ पत्रकार – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Mirzapur news :- जीवित्पुत्रिका पूजन विधि विधान से सम्पन्न”