Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- आगामी नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने की तैयारियों का किया निरीक्षण

Mirzapur news :- आगामी नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने की तैयारियों का किया निरीक्षण

Mirzapur news :- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी शाारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विन्ध्याचल स्टेशन पहुंचकर स्टेशन के सामने खाली जमीन की साफ सफाई कराते हुए अस्थायी शेड लगाने व मोबाइल शौचालय लगाने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिया। 

Mirzapur news

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम, विन्ध्याचल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विन्ध्याचल स्टेशन का दौरा कर स्टेशन के सामने खाली पड़ी जमीन की सफाई कर अस्थायी शेड और मोबाइल शौचालय लगाने के निर्देश दिए। यह निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिए गए ताकि नवरात्र मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज के मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई करा ली जाए ताकि श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रैन बसेरा बनाया जा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराए कि सभी दुकानदार अपने दुकान के सामने एक डस्टबिन अवश्य रखे, रखे न जाने पर नियमानुसार उनका चालान किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए पन्नी लगाने वाले दुकानदारो की पन्नी हटवाते हुए शेड दुकानदार शेड लगवाए। विन्ध्याचल मन्दिर में लग रहे रेलिंग को जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी हवन कुण्ड का भी निरीक्षण किया गया व समय से हण्डकुण्ड कक्ष में टाइल्स लगाने का निर्देश दिया व दीप जलाने की लिए टाइल्स की अलमारी बनवाने का निर्देश दिया।

Mirzapur news

उन्होंने गलियों की व्यवस्था व इसके अतिरिक्त साफ सफाई, बैरीकेटिंग, विद्युत व श्रद्धालुओं के सुविधा सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन रोड से पुरानी वी0आई0पी0 तक प्रस्तावित चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया, कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण हो चुका है शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त चैड़ीकरण कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्र मेला सभी वर्षो की भांति इस वर्ष भी आवश्यक तैयारियां मेला से पूर्व पूर्ण करा लें ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और वे मां का दर्शन कर सुगमता पूर्वक अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। 

यह भी पढ़ें :- ⬇️

Mirzapur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग