Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- महामहिम राज्यपाल ने मीरजापुर के जंगल मोहाल गांव में ग्रीन आर्मी की महिलाओं को किया प्रोत्साहित, बालिका शिक्षा और नशामुक्ति पर दिया जोर

Mirzapur News :- महामहिम राज्यपाल ने मीरजापुर के जंगल मोहाल गांव में ग्रीन आर्मी की महिलाओं को किया प्रोत्साहित, बालिका शिक्षा और नशामुक्ति पर दिया जोर

Mirzapur News

Mirzapur News :-  ( रिपोर्टर तारा त्रिपाठी )  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मीरजापुर के जंगल मोहाल गांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, नशामुक्ति, और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने ग्रीन आर्मी की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं समाज में बदलाव का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।

बालिकाओं की शिक्षा पर बल

राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के जरिए आत्मनिर्भर बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ग्रीन आर्मी और होप फाउंडेशन जैसी संस्थाएं दूरदराज के इलाकों में छात्राओं को साइकिल प्रदान कर रही हैं, ताकि वे शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने सभी माताओं से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

Mirzapur News

नशामुक्ति का आह्वान

महामहिम ने कहा कि नशा समाज को कमजोर करता है और इसे खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रीन आर्मी की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की, जो ग्रामीण क्षेत्रों में नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता फैला रही हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छता और शिक्षा का आदर्श बनाने का निर्देश

उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही। बच्चों को साफ-सुथरा रहने और स्वच्छ आदतें अपनाने का प्रशिक्षण देकर भविष्य में स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकती है।

महिलाओं और लाभार्थियों को सम्मान

कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी की महिलाओं को 1,000 साड़ियां, कम्बल, और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सिलाई किट, टूल किट, आवास चाबियां, और डेमो चेक वितरित किए गए। बालिकाओं को 20 साइकिलें भी दी गईं।

Mirzapur News

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष किट

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष किट प्रदान की, जिसमें शीशा, कंघी, तौलिया, सुई-धागा जैसे सामान शामिल हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों को स्वच्छता का महत्व सिखाने और उनके कपड़े ठीक करने की आदत डालने का निर्देश दिया।

Mirzapur News :- मिड-डे मील में लापरवाही: 100 से अधिक छात्रों के लिए सिर्फ 3 लीटर दूध

टीबी मुक्त और शिक्षित समाज की ओर कदम

महामहिम ने जनपद को टीबी मुक्त और पूर्ण शिक्षित बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और शिक्षित समाज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “2047 तक विकसित भारत” के सपने को साकार कर सकता है।

Mirzapur News

प्रशासन और संस्थाओं को दिया प्रोत्साहन

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राज्यपाल को ओडीओपी योजना के तहत स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मीरजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आया है।

इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग