Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] नगर के सत्यंनगंज मोहल्ले में स्थित बाबा महामृत्युंजय के वार्षिकोत्सव एवं रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी ओजस्वी, श्रृंगारिक, भावनात्मक और हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा महामृत्युंजय के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से शामिल कवियों में राधेश्याम भारती, अशोक सिंह ‘बेशर्म’, जितेंद्र जलज, डॉ. सुरेश अकेला, हृदय नारायण हेहर, प्रतिभा यादव सहित अन्य कवियों ने अपनी बेहतरीन कविताओं से लोगों का दिल जीत लिया।
कवि राधेश्याम भारती की संवेदनशील प्रस्तुति
कवि राधेश्याम भारती ने माता-पिता की वृद्धावस्था से जुड़ी मार्मिक कविता प्रस्तुत की, जिसे सुनकर श्रोता भावुक हो उठे। उनकी कविता में जीवन की सच्चाई, उपेक्षा और वृद्धावस्था की पीड़ा का मार्मिक चित्रण किया गया था, जिसने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए।
हास्य और व्यंग्य से सराबोर कविताएं
वहीं, हास्य-व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि अशोक सिंह ‘बेशर्म’ ने अपनी चुटीली रचनाओं से सभा में ठहाकों की गूंज भर दी। उनकी कविताओं में सामाजिक विसंगतियों पर करारा प्रहार था, जिसे सुनकर लोग न केवल हंसे बल्कि सोचने पर भी मजबूर हो गए।
अन्य कवियों ने भी समाजिक, राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं, जिससे समारोह में साहित्यिक समृद्धि का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सम्मेलन का सफल संचालन
कवि सम्मेलन का संचालन अशोक सिंह ‘बेशर्म’ ने अपने रोचक और चुटीले अंदाज में किया, जिससे कार्यक्रम की रोचकता और अधिक बढ़ गई। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पंडित चंद्र मौली त्रिपाठी ने की।
सम्मेलन के आयोजन में प्रमुख भूमिका
इस भव्य कवि सम्मेलन के सफल आयोजन में मनीष मिश्रा, डॉ. वी. पी. सिंह, संजय सिंह, अवधेश सिंह, डॉ. अरुण प्रकाश द्विवेदी, डॉ. रामराज दुबे, जय श्री, रजनीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, मिठाई लाल श्रीवास्तव, सूर्यभान चौहान, दीनू सिंह, डॉ. एस. के. पांडे और चंद्रलोकी सहित अन्य गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस आयोजन ने नगरवासियों को साहित्यिक रस से सराबोर कर दिया और सभी ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Sonbhadra news :- सोनभद्र के बेसिक स्कूलों में 15 मार्च को रहेगा स्थानीय अवकाश

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



